खोखला ही रहा नगर निगम का बजट

By: Feb 24th, 2017 12:05 am

शिमला —  भाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने नगर निगम के बजट को निराशाजनक बताया और शिमला शहर का आज तक का सबसे खोखला बजट घोषित किया है। प्रदीप कश्यप ने कहा कि शिमला नगर निगम का बजट झूठ का पुलिंदा है। महापौर और नगर निगम ने इस बजट में शिमला की जनता के लिए ऐसा कुछ नहीं किया, जिस के लिए इनको शाबाशी दी जाए, वहीं कर्ण नंदा ने कहा कि वामपंथियों ने अपने चुनावों में किया गया एक भी वादा पूरा नहीं किया, जैसे की उन्होंने कहा था कि शिमला की जनता को 24 घंटे पानी मिलेगा परंतु आज शिमला शहर में पानी की किल्लत चरम पर है। उन्होंने कहा कि शिमला के हर वार्ड में बच्चों के खेल पार्क होने चाहिए पर वे आज तक न हो सका। इन स्थानों का आज तक चयन भी नहीं हो पाया, यह शहर का दुर्भाग्य है। उन्होंने  कहा कि बजट में शिमला की जनता के लिए पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की गई। आज शिमला में वाहन सड़कों पर खड़े हैं पर नगर निगम आंखें मूंद कर बैठा है। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा दिए गए सौंदर्यीकरण के पैसों का भी दुरुपयोग हुआ है और बजट में उस पैसे का भी कोई उपयोग नहीं किया गया है। सौंदर्यीकरण का पैसा शिमला के पर्यटन को बढ़ाने की दृष्टि से दिया गया था वह पैसा केवल माल रोड तक सीमित नहीं रहना चाहिए था परंतु हर वार्ड की प्रगति के लिए इस्तेमाल होना चाहिए था। श्री नंदा ने कहा कि शिमला के सभी नागरिक टैक्स देते हैं,तो सुविधाएं भी सभी को एक समान मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने शहर की जनता को बजट में कुछ भी नया नहीं दिया है। शहर के लोगों की उम्मिदों पर नगर निगम के अधिकारी खरा नहीं उतर पाएं हैं। ऐसे में नगर निगम की बजट से कुछ खासी की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को झटका लगा है। भाजपा नेताओं ने कहा है कि नगर निगम ने शहर की जनता के साथ धोखा किया है। ऐसे में नगर निगम का बजट खोखला ही साबित हुआ है।

सरकार के फैसले से कर्मचारी महासंघ खुश

शिमला -प्रदेश में कार्यरत तीन हजार अंशकालिक जलवाहकों की सेवाएं नियमित करने के निर्णय को सराहनीय कदम बताते हुए हिमाचल प्रदेश राजकीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ ने इस निर्णय का स्वागत किया है। महासंघ के महासचिव बलदेव राज सूद ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री भविष्य में भी कर्मचारियों से संबंधित ऐसे ही निर्णय लेते रहेंगे, जिससे कर्मचारियों को वित्तीय लाभ मिलते रहें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App