घोषणाओं तक सिमटा समेज का विकास

By: Feb 24th, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर —  समेज व सरघा पंचायत में विकास घोषणाओं तक सिमट कर रह गया है। यह आरोप निरमंड खंड के पोशना वार्ड से जिला परिषद् सदस्य शशि कटोच ने लगाए।  श्री कटोच ने कहा कि पिछले वर्ष जून महीने में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह समेज और सरघा आए थे। उन्होंने यहां पर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समेज में चारदिवारी लगाने की घोषणा की थी, लेकिन आठ महीने गुजर जाने के बाद भी घोषणा कागजों में ही घूम रही है। ऐसे में क्षेत्र के लोगों में मुख्यमंत्री की घोषणा लागू नहीं होने पर काफी नाराज हैं। जिला परिषद सदस्य ने कहा कि वहीं समेज खड्ड की तह को नीचे करने का काम भी आज दिन तक शुरू नहीं हो पाया है।  श्री कटोच ने कहा कि सरघा में मुख्यमंत्री ने सरकारी बस लगाने की बात कही थी, जिससे ग्रामीणों ने काफी खुशी व्यक्त की  थी, लेकिन आज दिन तक सरघा सड़क पर सरकारी बस नहीं दौड़ पाई है। सरकारी बस न चलने से सबसे  ज्यादा मुश्किलें स्कूली बच्चों व महिलाओं को पेश आ रही हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल में प्रोटेक्शन वॉल लगाने के लिए पहले फाइल को लोक निर्माण विभाग ने कुल्लू मुख्यालय के पास भेजा फिर इसे शिमला भेज दिया । अभी तक यह फाइल अलग-अलग विभागों के चक्कर काट रही है। जिला परिषद सदस्य ने कहा कि कांग्रेस केवल घोषणाओं तक ही अपने विकास को ले जा पाई है। उन्होंने कहा कि वह सरकार की इस तरह की नाकामियों को सभी लोगों के सामने रखेंगे, ताकि लोगों को ये पता चल सके कि कांग्रेस जो कहती है उसका कुछ प्रतिशत विकास तक पहुंचेगा। इस मौके पर पूर्व प्रधान अशोक रांटा, रमेश चौहान, सतीश कुमार, हितेंद्र ठाकुर, पूर्व प्रधान मोहन, पूर्व बीडीसी सुनिता देवी, कैलाश ब्राम्टा, ठाकुर दास, प्रेमलता व सुमित्रा देवी मौजूद रहे।

ठियोग में लगेगा दिव्यांगता जांच शिविर

मतियाना — सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठियोग में सोमवार को दिव्यांगों को निःशुल्क सहायता उपकरणों के वितरण के लिए परीक्षण जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में ऐसे दिव्यांगों की जांच की जाएगी, जिन्हें कृत्रिम अंगों की आवश्यकता है। यह जानकारी उपमंडलाधिकारी ठियोग टाशी संडूप ने दी तथा समस्त जनता से आग्रह किया कि कोई भी दिव्यांगजन इस निःशुल्क शिविर का लाभ उठाने से वंचित न रहे। उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा तहसील कल्याण अधिकारी के साथ बैठक कर इस शिविर को सफलतापूर्वक संचालित करने व इस शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए सभी पंचायतों पटवारियों, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश भी जारी किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App