चुनाव प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण न दें नेता

By: Feb 27th, 2017 12:02 am

नई दिल्ली — कुछ नेताओं के धार्मिक भावना को कथिततौर पर भड़काने वाले बयानों की पृष्ठभूमि में चुनाव आयोग ने इसे गलत प्रवृत्ति करार देते हुए इससे परहेज करने को कहा। सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को एक पत्र लिखकर चुनाव आयोग ने नेताओं से चुनाव प्रचार के दौरान ‘आत्म संयम’ बरतने को कहा। पत्र में कहा गया है कि आयोग ने निराशा के साथ गौर किया है कि पूर्व में जारी किए गए दिशा-निर्देशों के वांछित परिणाम नहीं मिले हैं। साथ ही चुनाव प्रचार में धर्म के घालमेल को रेखांकित करने वाले नेताओं के भड़काऊ बयान संज्ञान में आए हैं। आयोग ने कहा कि कुछ बयान ऐसे स्थानों से दिए गए, जहां आदर्श आचार संहिता लागू नहीं है। उसने कहा है कि इस इलेक्ट्रॉनिक युग में ऐसे बयान आसानी से चुनाव वाले स्थानों पर पहुंच जाते हैं और चुनाव प्रक्रिया में दूसरे उम्मीदवारों के लिए मुश्किल खड़ी करते हैं। राजनीतिक दलों और नेताओं से इस ‘प्रवृत्ति को बदलने’ का आग्रह करते हुए आयोग ने कहा कि इस तरह के भाषण ‘गलत प्रवृत्ति’ को दिखलाते हैं और यह चिंता का विषय है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App