जवाली में खुले में कट रहे बकरे

By: Feb 23rd, 2017 12:05 am

जवाली  —  उपमंडल जवाली के अंतर्गत मुख्य चौक कैहरियां में स्लाटर हाउस न होने के कारण खुले में बकरे कट रहे हैं, जिस कारण गंदगी फैल रही है और बदबू से अज्ञात बीमारी के होने का अंदेशा बढ़ रहा है। स्लाटर हाउस के लिए न तो मांस विक्रेताओं ने प्रशासन को अवगत करवाया है और न ही प्रशासन ने इस तरफ कोई ध्यान दिया है। गंदगी के कारण कैहरियां चौक से निकलना मुश्किल हो जाता है। कैहरियां में रोजाना हजारों की संख्या में लोग बसों में उतरते हैं या चढ़ते हैं। इसके अतिरिक्त काफी रिहायशी आबादी भी है और ऐसे में अकसर ही खुले में बकरों को कटते देखा जाता है। खुले में बकरों के काटे जाने के कारण लोगों में काफी रोष है। लोगों द्वारा पहले कैहरियां में बकरों इत्यादि को काटने के लिए स्लाटर हाउस बनाने की मांग पंचायत के समक्ष उठाई गई थी, लेकिन कई बार मांग को उठाने के बाद भी पूरा नहीं किया जा सका। अब उक्त क्षेत्र नगर पंचायत जवाली के अधीन आता है, तो ऐसे में नगर पंचायत भी इस तरफ कोई गंभीरता नहीं दिखा रही है। बुद्धिजीवियों ने नगर पंचायत जवाली व एसडीएम जवाली से मांग की है कि कैहरियां में स्लाटर हाउस बनवाया जाए, अन्यथा खुले में बकरों के काटने पर प्रतिबंध लगाया जाए।  नगर पंचायत उपाध्यक्ष तिलक रपोत्रा ने बताया कि इसके बारे में नगर पंचायत की बैठक में बात करके उचित कदम उठाए जाएंगे। एसडीएम जवाली मोहन दत्त शर्मा ने बताया कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के पास पावर होती है।  पशु चिकित्सा अधिकारी जवाली डा. अंजु ब्यास ने कहा कि अगर कोई रजिस्टर्ड हो तो उसकी चैकिंग की जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App