डा. लिजिइत्सू होंगे नागालैंड के नए सीएम

By: Feb 21st, 2017 12:04 am

newsकोहिमा —  वरिष्ठ राजनेता और नागा पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ) के अध्यक्ष  डा. शुरहोजेलि लिजिइत्सू को सोमवार को पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया और वह राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। एनपीएफ विधायक दल और नागालैंड जनतांत्रिक गठबंधन (डीएएन) ने डा. शुरहोजेलि को नागालैंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर निर्वाचित किया गया। निवर्तमान मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग ने रविवार रात अपना इस्तीफा राज्यपाल पीबी आचार्य को सौंप दिया, जिसके बाद एनपीएफ और डीएएन विधायक दल की सोमवार को बैठक बुलाई गई, जहां 81 वर्षीय वयोवृद्ध राजनीतिज्ञ डा. शुरहोजेलि को सर्वसम्मति से नेता चुना गया। साठ सदस्यीय नागालैंड विधानसभा में एनपीएफ, भाजपा और निर्दलीय सदस्यों में से उन्हें 58 विधायकों समर्थन प्राप्त है। वरिष्ठ सहयोगियों के साथ परामर्श के बाद वह मंगलवार को राज्यपाल से मिलकर मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पेश करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App