देश भर में चमके जितेंद्र सोढी

By: Feb 22nd, 2017 12:03 am

newsनगरोटा बगवां – अमरीका तथा नगरोटा बगवां स्थित आयूष हर्ब्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक जितेंद्र सोढी विश्व के सबसे प्रभावशाली सौ स्वास्थ्य सेवा प्रदानकर्ताओं की सूची में शुमार हो गए हैं। विश्वस्तरीय वर्ल्ड हैल्थ एंड वेलनेस कांग्रेस ने उन्हें 14 फरवरी को मुंबई में आयोजित भव्य समारोह में हैल्थ वेलनेस लीडरशिप अवार्ड से नवाजा। उन्हें यह खिताब बहरीन के डा. फैजल ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनेक हर्बल उत्पादों की गुणवत्ता व उत्कृष्टता के आधार पर दिया गया। गोपालपुर स्थित पंचकर्मा केंद्र में असाध्य रोगों पर कामयाबी हासिल करने के बाद न्यूट्रास्यूटिकल में तथा हर्बल कास्मेटिक में बड़े उत्पाद बाजार में उतारने हेतु भी प्रयास तेजी से जारी हैं। वर्ष 1998 में प्रदेश सरकार ने उन्हें 21वीं सदी उत्कृष्टता पुरस्कार के रूप में राष्ट्रीय गौरव से नवाजा, तो वर्ष 2008 में केंद्रीय सरकार ने उद्योग पाना पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 2008 में ही प्रधानमंत्री द्वारा सूक्षम एवं लघु उद्यमिता में विशेष मान्यता पुरस्कार हासिल किया, तो वर्ष 2009 में ही राज्यपाल ने लघु एवं मध्यम उद्योग में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार ने नवाया। वर्ष 2015 में गृहमंत्री राजनाथ ने उद्योग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर विशिष्ट उद्यमिता पुरस्कार देकर राष्ट्रीय स्तर पर आयूष हर्ब्स की सराहना भी की। उन्होंने अपने कार्यों के लिए दिवंगत पिता धर्मपाल सोढी तथा माता वीना सोढी को प्रेरणा स्रोत तथा समूची टीम को श्रेय दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App