देहरादून में सरकार गठन की तैयारी

By: Feb 24th, 2017 12:02 am

मुख्य सचिव रामास्वामी ने अधिकारियों को दिए व्यवस्था फुलप्रूफ बनाने के निर्देश

 देहरादून — मुख्य सचिव एस. रामास्वामी की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में नई सरकार के गठन के संबंध में की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में बैठक हुई। तैयारी बैठक में मुख्यमंत्री कार्यालय, राजभवन सचिवालय, गोपनीय  विभाग, निर्वाचन आयोग, विधायी विभाग, विधानसभा, सचिवालय प्रशासन, राज्य संपत्ति, प्रोटोकाल और अन्य संबंधित विभागों द्वारा की जाने वाली कार्रवाई की समीक्षा की गई। जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए कि नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के लिए संभावित सभा स्थल की तैयारी अभी से कर लें। बाहर से आने वाले अतिथि के लिए होटलों में कक्ष आरक्षित कर लें। राज्य संपत्ति विभाग द्वारा राज्य अतिथि गृहों को आरक्षित कर लिया गया है। कानून व्यवस्था को फुलप्रूफ बनाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। बैठक में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री आनंद बर्धन, सचिव गोपन अरविंद सिंह हंयाकी, राज्य संपत्ति अधिकारी विनय शंकर पांडेय, एडीजी राम सिंह मीना, डीआईजी पुष्प ज्योति, सचिव विधान सभा जगदीश चंद्र, सचिव विधायी आलो कुमार वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App