नलवाड़ी में झलकेगी लोक संस्कृति

By: Feb 24th, 2017 12:05 am

बिलासपुर —  नलवाड़ी मेला में मनोरंजन के साथ बिलासपुर की प्राचीन लोक सांस्कृतिक विरासत का संवर्धन तथा प्रचार-प्रसार के भरपूर प्रयास किए जाएंगे।  यह बात अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं जिला स्तरीय नलवाड़ी मेला सांस्कृतिक उपसमिति के अध्यक्ष विनय कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि जिला की प्राचीन परंपराओं तथा मौलिक लोक सांस्कृतिक विरासत की अमूल्य निधि को वास्तविक स्वरूप में लोगों तक पहुंचाने के लिए नलवाड़ी मेला 2017 के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सतत प्रयास किए जाएंगे। नलवाड़ी मेले की सांस्कृतिक उपसमिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक उपसमिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों के सहयोग से प्रयास किए जाएंगे कि जिला की मौलिक लोक सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने वाले स्तरीय लोक सांस्कृतिक दलों, महिला मंडलों व लोक गायकों को मेले में कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया जाए। उन्होंने सांस्कृतिक समिति के सदस्यों के सुझावों पर अपना सकारात्मक आश्वासन प्रकट करते हुए कहा कि कहलूर उत्सव तथा रात्री के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को एक ही मंच पर प्रस्तुत करवाने के भी प्रयास किए जाएंगे तथा दोनों ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पौराणिक संस्कृति को दर्शाने में अहम भूमिका निभाने वाले महिला मंडलों, लोक नृत्य दलों के अतिरिक्त स्थानीय कलाकारों को भी महत्त्व दिया जाएगा, ताकि मेले को और भी आकर्षक बनाया जा सके। इस अवसर पर कलाकारों की स्क्रीनिंग, दोपहर के भोजन की व्यवस्था, कार्यक्रम अवधि, लोक कलाकारों के मानदेय के अतिरिक्त दस से भी अधिक विभिन्न मदो पर व्यापक रूप से चर्चा की गई। बैठक में सहायक आयुक्त उपायुक्त राजेश धीमान, जिला लोक संपर्क अधिकारी अमीन शेख चिश्ती, जिला भाषा अधिकारी नीलम चंदेल, डा. लाल सिंह, निर्मला धीमान, मीना ठाकुर, मीना वर्मा, सतपाल ठाकुर, मंगलेश शर्मा, प्रकाश चंद, रविंद्र चंदेल, कौशल्या देवी, रमेश गर्ग व दीपक शर्मा उपस्थित थे।

बिजली बोर्ड पेंशनर्ज की बैठक कल       

घुमारवीं — हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन घुमारवीं की बैठक 25 फरवरी को रैन बसेरा घुमारवीं में होगी। एसोसिएशन के प्रधान इंजीनियर राम लाल शर्मा ने सभी पेंशनरों से बैठक में भाग लेने का आहवान किया। उन्होंने बताया कि बैठक में पेंशनरों की लंबित पड़ी मांगों बारे चर्चा की जाएगी। शर्मा ने बताया कि बैठक के दौरान बिलासपुर के किसान भवन में पांच मार्च को होने वाली राज्य स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक के बारे भी रूपरेखा तैयार की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App