नलवाड़ में इस बार छह स्टार नाइट्स

By: Feb 24th, 2017 12:05 am

सुंदरनगर —  राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला, सुंदरनगर के सफल आयोजन को लेकर इसकी तैयारियों के लिए सांस्कृतिक उपसमिति की बैठक गुरुवार को अध्यक्ष एवं उपमंडलाधिकारी (ना.) सुंदरनगर राजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया तथा 22 से 27 मार्च तक आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं पर चर्चा की गई । बैठक में पंजाबी, पहाड़ी, बालीवुड, रियलटी शो, उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला और विभिन्न स्कूलों व कालेजों सहित दह संध्याएं करवाने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त हिमाचली व स्थानीय कलाकारों को अधिमान दिया जाएगा । अध्यक्ष एवं उपमंडलाधिकारी (ना.), सुंदरनगर राजीव कुमार ने कहा कि स्थानीय कलाकारों के आवेदन 10 मार्च तक सायं पांच बजे तक आमंत्रित किए जाते हैं । स्तरीय कलाकारों का चयन करने के लिए इस बार भी स्वर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है । 15 मार्च  को उपमंडल सरकाघाट, धर्मपुर, जोगिंद्रनगर, 16 मार्च को गोहर, जंजैहली, करसोग, बल्ह, 17 मार्च को सदर मंडी तथा 18 मार्च को सुंदरनगर के कलाकारों की स्वर परीक्षा निश्चित की गई है, जो राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, सुंदरनगर के सभागार में प्रतिदिन  सुबह 11 बजे शुरू की जाएगी। स्थानीय व हिमाचली कलाकार आवेदन फॉर्म राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला, सुंदरनगर की वेबसाइट से डाउनलोड़ कर सकते हैं व आवेदनकर्ताओं को आवेदन के साथ अपना पहचान पत्र संलग्न करना होगा तथा स्थानीय कलाकारों को ऑडिशन के समय भी अपना पहचान पत्र दिखाना होगा। बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत होकर सरकार को यह प्रस्ताव भी दिया कि इस मेले की ख्याति को देखते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का दर्जा दिलवाया जाए । बैठक में अदीप सोनी, सुरेंद्र शर्मा, अधिवक्ता हुसन लाल, सीएल अवस्थी, उमेश कुमार, सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग चमन लाल, डा. विपिन, दिनेश गुप्ता, शशि सैणी, भगत राम, कुलदीप गुलेरिया उपस्थित रहे।

ममता करेगी महामायी का गुणगान

मंडी — हिमाचल की नामी गायिका ममता भारद्वाज 24 फरवरी को सरकाघाट में महामायी का गुणगान करेंगी। इसके साथ ही मंडी के गायक सूरज मेहता भी भक्ति धारा बहाएंगे। सरकाघाट के त्रिवेणीघाट (मशाण पिपलू) में शुक्रवार को विशाल जागरण का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर कमेटी व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित किए जा रहे इस जागरण में स्थानीय भजन-मंडली भी अपनी प्रस्तुतियां देंगी, वहीं 25 फरवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जागरण आयोजन समिति की ओर से सतीश ने क्षेत्र के लोगों से इस जागरण में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि जागरण को लेकर समस्त तैयारियों पूरी कर ली हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App