बेन मालामाल, इशांत को नहीं खरीददार

By: Feb 21st, 2017 12:08 am

NEWSNEWSबंगलूर—  इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें संस्करण की सोमवार को हुई नीलामी में 14.5 करोड़ रुपए की कीमत पाकर सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए तो वहीं पहली बार अफगानिस्तान के दो खिलाडि़यों ने लीग में अच्छी कीमत के साथ जगह बना ली। हालांकि भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को खरीददार ही नहीं मिला। आईपीएल की सभी आठ फ्रेंचाइजी यहां पांच अप्रैल से शुरू होने जा रहे लीग के 10वें संस्करण की नीलामी में शामिल हुई, जिसमें इस बार 351 खिलाड़ी दांव पर रहे। इनमें 130 विदेशी खिलाड़ी शामिल थे, जिनमें इंग्लिश खिलाड़ी स्टोक्स को अपना दूसरा ही सत्र खेल रही राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने 14.5 करोड़ की भारी भरकम कीमत खर्च कर खरीद लिया। ऑलराउंडर स्टोक्स का बेस प्राइस दो करोड़ रुपए था। उम्मीद के मुताबिक स्टोक्स के लिये सुबह के सत्र में मुंबई इंडियन्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने भारी बोली लगाई। लेकिन अंततः पुणे ने साढ़े 14 करोड़ रुपए की भारी कीमत देकर उन्हें खरीदा। अंत तक इंग्लिश ऑलराउंडर सर्वाधिक कीमत पाने वाले खिलाड़ी रहे।

 करोड़ों में बिके

* बेन स्टोक्स राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स 14 करोड़ 50 लाख

* टाइमल मिल्स रायल चैलेंजर्स बेंगलूर 12 करोड़ रुपए

* कागिसो रबादा दिल्ली डेयरडेविल्स पांच करोड़ रुपए

* ट्रेंट बोल्ट कोलकाता नाइट राइर्ड्स पांच करोड़

* पैट कमिंस दिल्ली डेयरडेविल्स चार करोड़ 50 लाख रुपए

* क्रिस वोक्स कोलकाता नाइट राडर्स चार करोड़ 20 लाख

* राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद चार करोड़ रुपए

* नाथन कोल्टर नाइल केकेआर तीन करोड़ 50 लाख रुपए

* टी नटराजन किंग्स इलेवन पंजाब तीन करोड़ रुपए

* मोहम्मद सिराज सनराइजर्स हैदराबाद दो करोड़ 60 लाख

* मिशेल जानसन मुंबई इंडियन्स दो करोड़ रुपए

* एंजेलो मैथ्यूज दिल्ली डेयरडेविल्स दो करोड़ रुपए

* अनिकेत चौधरी रायल चैलेंजर्स बेंगलूर दो करोड़ रुपए

* वरूण आरोन किंग्स इलेवन पंजाब दो करोड़ 80 लाख रुपए

* इयोन मोर्गन किंग्स इलेवन पंजाब दो करोड़ रुपए में खरीदा

* जेसन राय गुजरात लायंस एक करोड़ रुपए में खरीदा

* के गौतम को मुंबई इंडियंस ने दो करोड़ रुपए में खरीदा

* पवन नेगी को रायल चैलेंजर्स बेंगलूर एक करोड़ रुपए

* कोरी एंडरसन दिल्ली डेयरडेविल्स एक करोड़ रुपए

* डेनियल क्रिस्टियन राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स एक करोड़

* एम अश्विन दिल्ली डेयरडेविल्स एक करोड़ रुपए

लाखों में बिके

* बासिल थंपी गुजरात लायंस 85 लाख रुपए

* एकलव्य द्विवेदी सनराइजर्स हैदराबाद 75 लाख रुपए

* मनप्रीत गोनी गुजरात लायंस 60 लाख रुपए

* रिषि धवन कोलकाता नाइट राइडर्स 55 लाख रुपए

* मैट हेनरी किंग्स इलेवन पंजाब 50 लाख रुपए

* नाथू सिंह गुजरात लायंस 50 लाख रुपए

* मार्टिन गुप्टिल किंग्स इलेवन पंजाब 50 लाख रुपए

* क्त्रिस जोर्डन सनराइजर्स हैदराबाद 50 लाख रुपए

* मोहम्मद नबी सनराइजर्स हैदराबाद 30 लाख रुपए

* निकोलस पूरण मुंबई इंडियन्स 30 लाख

* सौरभ तिवारी मुंबई इंडियन्स 30 लाख रुपए

* जयदेव उनादकट राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स 30 लाख रुपए

* बेन लाघलिन सनइराजर्स हैदराबाद 30 लाख रुपए

* बिली स्टेनलेक रायल चैलेंजर्स बेंगलूर 30 लाख रुपए

* असेला गुणरत्ने मुंबई इंडियन्स 30 लाख रुपए

* रोवमैन पावेल कोलकाता नाइट राइडर्स 30 लाख रुपए

* डेरेन सैमी किंग्स इलेवन पंजाब 30 लाख रुपए

इन खिलाडि़यों को नहीं मिला कोई पूछने वाला

* साउथ अफ्रीका के लेग स्पिनर्स इमरान ताहिर

* भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा

* इरफान पठान को दूसरी बार नहीं  खरीददार

* नहीं बिके एस. बद्रीनाथ, 30 लाख  बेस प्राइस

*चेतेश्वर पुजारा का बेस प्राइस था 50 लाख

* ऋषि अरोथे का बेस प्राइस 10 लाख रुपए

* परवेज रसूल (भारतीय ऑलराउंडर)

* मनोज तिवारी भी दूसरी बार रहे वंचित

* डैरेन ब्रॉवो को नहीं मिला कोई खरीददार

* ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर मिशेल स्वेपसन

* साउथ अफ्रीका के लेग स्पिनर्स इमरान ताहिर

* न्यू जीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी  भी नहीं बिके


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App