बेलदारों के आ गए …अच्छे दिन

By: Feb 24th, 2017 12:05 am

घुमारवीं —  आईपीएच विभाग में कार्यरत बेलदार व हेल्परों को पदोन्नति का तोहफा मिलेगा। जिला बिलासपुर में कार्यरत करीब 150 बेलदार व हेल्परों की शीघ्र ही वृत्त स्तर की वरिष्ठता सूची को  दस मार्च से पहले अंतिम रूप देने का आश्वासन अधीक्षण अभियंता ने दिया है, जिससे शीघ्र ही बेलदारों व हेल्परों को पदोन्नति की सौगात मिलेगी। मांगों को लेकर ऑल हिमाचल पीडब्ल्यूडी-आईपीएच एंड कांट्रैच्युल वर्कर्ज यूनियन (इंटक) की बैठक गुरुवार को आईपीएच के अधीक्षण अभियंता ई. संजीव कौल की अध्यक्षता में हुई। यूनियन ने राज्य प्रधान सीता राम सैणी की अध्यक्षता में अधीक्षण अभियंता को दिसंबर 2016 में सौंपे 21 सूत्री मांग-पत्र पर चर्चा की, जिसमें 85 प्रतिशत मांगों का निवारण किया गया।  अधीक्षण अभियंता ने कहा कि अप्रैल के अंत तक भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के तहत पंप आपरेटर, फिटर, स्टोर क्लर्क, वाटर वर्कर्ज क्लर्क, शिकायत क्लर्काें को हेल्पर और बेलदारों से पदोन्नत करके भर दिया जाएगा, जिससे बिलासपुर व घुमारवीं मंडल के अंतर्गत कार्यरत लगभग 150 बेलदार और हेल्परों को पदोन्नति का अवसर मिलेगा।

लटका वाटर गार्डों का मानदेय

पंचायतों के माध्यम से घुमारवीं और बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रखे गए करीब  300 से अधिक वाटर गार्डों का मानदेय बजट के अभाव में लटक गया है, जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वाटर गार्डों को पिछले नौ माह से वेतन नहीं मिल रहा है। यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि विभाग प्रतिदिन छह से सात घंटे तक ड्यूटी लेता है। जबकि उन्हें मासिक पगार के लिए एक वर्ष तक इंतजार करना पड़ता है।

मीटिंग में ये रहे उपस्थित

एक्सईएन बिलासपुर इर्ं. एसके पटियाल, एक्सईएन घुमारवीं ई. अरविंद सूद, ईएस एस धीमान, कमला शर्मा, सुरेंद्र ठाकुर, विनोद कुमार जबकि यूनियन की ओर से सीता राम सैणी, जगतार सिंह बैंस, धर्म सिंह सहगल, सुरेंद्रा कुमारी, आनंद किशोर शर्मा, बिशन दास शर्मा, रतन लाल शर्मा,संजय शर्मा ,  कुलदीप पठानिया, कमल राज शर्मा, संजीव चौहान, नगीन ठाकुर, नंद लाल, सुरेंद्र शर्मा , करतार कपिल, यशपाल,आशा राम, ओम प्रकाश शर्मा, होशियार सिंह, संदीप कुमार, व तिलक राज सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App