मई तक नाहन कालेज बनाएं गोल्ड मेडल पाएं

By: Feb 21st, 2017 12:05 am

NEWSनाहन— प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों में प्राथमिकता के आधार पर शिक्षण संस्थान खोले जा रहे हैं, ताकि राज्य के दूरदराज क्षेत्रों में युवाओं को घर-द्वार पर उच्च शिक्षा मिल सके। खासकर प्रदेश की बेटियां जो उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जा सकती उनको शिक्षित करना सरकार की पहली प्राथमिकता है। यह बात तीन दिवसीय सिरमौर प्रवास के पहले दिन  नाहन पहुंचे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कही। मुख्यमंत्री देर शाम को जिला मुख्यालय नाहन स्थित यशवंत विहार में निर्माणाधीन स्नातकोत्तर महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य का अवलोकन कर रहे थे। इस अवसर पर निर्माण करने वाली कंपनी को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मई तक स्नातकोत्तर महाविद्यालय का कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि मई तक भवन निर्माण का कार्य मुकम्मल हो गया तो वह सरकार की ओर से निर्माता कंपनी को गोल्ड मेडल देंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जहां भी महाविद्यालय अथवा अन्य संस्थान खोले जा रहे हैं, वहां बजट का प्रावधान भी पहले किया जा रहा है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने पच्छाद के सराहां में 7.14 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने राजकीय महाविद्यालय सराहां के निर्माणाधीन भवन का भी जायजा लिया और कहा कि निर्माण कार्य के लिए 17 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति पहले ही दे दी गई है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का निर्माण कार्य उपयुक्त भूमि न मिलने के कारण लंबित पड़ा था। उन्होंने सात करोड़ रुपए की लागत से वर्तमान में निर्मित किए जा रहे सराहां अस्पताल के भवन का भी दौरा किया। उन्होंने इस कार्य के लिए अतिरिक्त निधि प्रदान करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र से संबंधित विधायक के कारण क्षेत्र की अनदेखी हुई है, जिन्होंने कभी भी विकासात्मक परियोजनाओं को आगे नहीं बढ़ाया। स्नातकोत्तर महाविद्यालय के निर्माण कार्यों का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री ने शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों से भी मुलाकात की। उन्होंने छात्रों को बताया कि यदि महाविद्यालयों में किसी भी प्रकार की शिक्षा से संबंधित कोई शिकायत हो तो वह सीधे सीएम कार्यालय संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव विनय कुमार, उपाध्यक्ष राज्य योजना बोर्ड गंगूराम मुसाफिर, हिमफेड के चेयरमैन अजय बहादुर, जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अजय सोलंकी, जिला परिषद के अध्यक्ष दलीप चौहान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App