मीटर में अटके बिजली बोर्ड के 55 लाख

By: Feb 27th, 2017 12:05 am

हमीरपुर  —  बिजली बोर्ड अनुभाग दो की पेंडेंसी में 12 लाख का और इजाफा हो गया है। समय पर बिजली बिलों का भुगतान न होने के कारण बकाया राशि में यह बढ़ोतरी हुई है। अब विद्युत बोर्ड अनुभाग-दो की पेंडेंसी 50 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। हालांकि बिजली बोर्ड अपनी पेंडेंसी क्लीयर करवाने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है। बावजूद इसके बिजली बोर्ड को बकाया राशि का भुगतान नहीं हो रहा। इसके चलते बिजली बोर्ड की पेंडेंसी लगातार बढ़ती जा रही है। सरकारी विभागों, घरेलू कनेक्शनों व व्यवसायिक कनेक्शनों में बिजली बोर्ड के यह रुपए अटके पड़े हैं। बिजली बोर्ड की मानें तो अब डिफाल्टर की लिस्ट तैयार की जा रही हैं। सर्वर में आई दिक्कतों के कारण डिफाल्टर अब तक बचे हुए थे। सर्वर के कार्य करने के बाद अब बोर्ड डिफाल्टर्ज की लिस्ट बनाने में जुट गया है। सूची तैयार होते ही बोर्ड बिजली कनेक्शन काटने का कार्य शुरू करेगा। बिजली कनेक्शन कटने के डर से ही अब बिजली बोर्ड को बकाया राशि का भुगतान हो सकता है। बताते चलें कि बिजली अनुभाग की बकाया राशि दिसंबर, 2016 तक 43 लाख रुपए थे। दो माह में इसमें 12 लाख का और इजाफा हो गया है। अब यह राशि 55 लाख पहुंच गई है। सरकारी विभागों सहित, घरेलु बिजली उपभोक्ताओं ने भी बोर्ड के लाखों रुपए पर कुंडली मार ली है। बार-बार अवगत करवाने के बाद भी यह उपभोक्ता बोर्ड को बिलों की बकाया राशि का भुगतान नहीं कर रहे हैं। कई उपभोक्ताओं ने तो तीन से चार माह से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। अब सर्वर ने कार्य करना शुरू कर दिया है। बिजली बोर्ड डिफाल्टरों की सूची तैयार कर रहा है। बिजली कनेक्शन काटने के लिए सूची संबंधित कनिष्ठ अभियंताओं को सौंपी जाएगी। इस बारे में सहायक अभियंता बिजली बोर्ड अनुभाग-दो रविंद्र कुमार आनंद ने बताया कि बकाया राशि में करीब 12 लाख की और बढ़ोतरी हुई है।  बोर्ड डिफाल्टरों की सूची तैयार कर रहा है। जल्द बिजली कनेक्शन काटने का अभियान शुरू होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App