यमुनानगर में समझाया बेटी है अनमोल

By: Feb 24th, 2017 12:02 am

उपायुक्त रोहतास खरब ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ पर डाला प्रकाश

यमुनानगर— देश की ताकत देश का गौरव हैं बेटियां बस जरूरत है प्रेरणा की, प्रोत्साहन की। बेटियां स्वयं सिद्धा हैं गुणों की संपदा हैं, आवश्यकता है इन शक्तियों को पहचानने की। इनकी प्रतिभा को पहचान कर उनको हमेशा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। ये विचार व्यक्त करते हुए जिला उपायुक्त रोहतास सिंह खरब ने कहा कि बेटियों के संरक्षण से ही एक बेहतर समाज की कल्पना की जा सकती है। महज कानून बनाने से कन्या भ्रूण हत्या की बुराई को समाप्त नहीं किया जा सकता, अपितु हम सबको एकजुट होकर इस बुराई के खिलाफ लड़ना होगा और समाज में जागरूकता लानी होगी। उन्होंने कहा कि लड़कियां आज हर क्षेत्र में आगे हैं और अपनी मेहनत व साहस के बल पर समाज के विकास में अहम भूमिका अदा कर रही हैं। गांव में रहने वाली बेटियों के अभिभावकों को अपने मन से इस हीनभावना बाहर निकाल देना चाहिए कि संसाधनों के अभाव में उनकी बेटियां आगे नहीं बढ़ सकतीं। हरियाणा सरकार द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत प्रदेश की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या के कारण आज समाज में बेटों की अपेक्षा बेटियां कम हैं, जिसका समाज पर  कुप्रभाव पड़ रहा है। अतः बेटियों का संरक्षण करंे और उन्हें अच्छी शिक्षा दिलाएं। उपायुक्त ने बताया कि संविधान की धारा-14 के तहत भारत के प्रत्येक नागरिक को बराबरी का अधिकार एवं सुरक्षा प्राप्त है। इसके अनुसार किसी भी प्रकार का भेदभाव अतार्किक है और गैर-कानूनी है। इसलिए संविधान की मूल भावना और अपने देश से प्रेम करने के लिए यह जरूरी है कि हम बालिकाओं से किसी भी प्रकार का भेदभाव न बरतें और उन्हें जन्म लेने के मूलभूत प्राकृतिक और संविधानिक अधिकार से वंचित न करें। उन्होंने कहा कि इसमें सरकार, समाज और माता-पिता को मिलकर अहम भूमिका निभानी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App