रेलिंग से टकराई सूमो

By: Feb 27th, 2017 12:07 am

newsहमीरपुर  —  राष्ट्रीय उच्च मार्ग 103 एक घंटा बाधित रहा। गसोती पुल पर सूमो गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से जा टकराई। इसके चलते गाड़ी के दोनों टायर हवा में झूल गए। पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। करीब एक घंटे के बाद ही यातायात दोबारा सुचारू हो पाया। जानकारी के अनुसार हमीरपुर से भोटा की तरफ  जा रही सूमो कार गसोती पुल पर अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से जा टकराई। इसके चलते गाड़ी के दोनों साइड के टायर हवा सड़क से बाहर निकल गए। गाड़ी के पुल पर फंसने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। इसके चलते वाहन आपरेटरों को खासा परेशान होना पड़ा। सबसे ज्यादा दिक्कत उन अभ्यर्थियों को झेलनी पड़ी, जिन्होंने बैंक क्लर्क या फिर पंचायत ऑडिटर की परीक्षा देनी थी। वह राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर जाम देखकर परेशान हो गए। वाहन चालक जाम की स्थिति को देखते हुए डिडवींटिक्कर से ताल होते हुए ही हमीरपुर पहुंचे। हालांकि यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब एक घंटे के बाद यातायात को दोबारा सुचारू किया। गौर रहे कि गसोती पुल तंग होने के चलते इस पर हर बार कोई न कोई वाहन फंस जाता है। इसके चलते वाहनों आपरेटरों को घूमकर हमीरपुर पहुंचना पड़ता है। लोगों ने एनएच विभाग से पुल को चौड़ा करने की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App