विधानसभा बजट सत्र में 350 सवाल

By: Feb 21st, 2017 12:15 am

सड़क, डीपीआर, मुआवजा, स्वास्थ्य, शिक्षा व आईपीएच के मुद्दों पर गरमाएगा सदन

newsशिमला— प्रदेश विधानसभा के पहली मार्च से शुरू होने जा रहे बजट सत्र में इस बार कार्यवाही के दौरान माहौल गर्म हो सकता है। माननीयों ने अब तक 350 ऐसे सवाल पूछे हैं, जो सड़कों की दशा, विभिन्न प्रोजेक्ट्स की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट्स, फोरलेनिंग मुआवजा, स्वास्थ्य, शिक्षा व आईपीएच के साथ-साथ अन्य महत्त्वपूर्ण महकमों पर आधारित है। विपक्ष की तरफ से विधायकों ने विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों की जानकारी मांगी है। अब तक पूछे गए सवालों में से 176 ऑनलाइन बताए गए हैं। विपक्ष ही नहीं सत्तापक्ष के विधायक भी सवाल पूछने में पीछे नहीं हैं। उनकी तरफ से 70 से भी ज्यादा सवाल पहुंच चुके हैं। पहली मार्च से 7 अप्रैल तक चलने वाले इस सत्र के दौरान 10 मार्च को मुख्यमंत्री बजट पेश करेंगे, जबकि जो खास विधेयक इस बार पेश होंगे, उनमें मेडिपर्सन एक्ट, राजस्व से जुड़े मसले, मेडिकल यूनिवर्सिटी उल्लेखनीय रहेंगे। चुनावी वर्ष में विपक्ष ही नहीं सत्तापक्ष के विधायक भी खासी दिलचस्पी सवाल पूछने में ले रहे हैं। वजह साफ है कि विधायक अपने-अपने चुनाव क्षेत्रों के ज्यादा से ज्यादा मुद्दे उठाकर लोगों की नजदीकियां पाना चाहते हैं।   जानकारी के मुताबिक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सड़कों की हालत को लेकर विपक्ष मुद्दा बनाने की तैयारी में है। यही नहीं केंद्र द्वारा जो 61 एनएच मंजूर किए गए हैं, उनकी मौजूदा स्थिति के सवाल पूछकर विपक्ष केंद्रीय योजनाओं को लेकर सत्तापक्ष की घेरेबंदी करने का प्रयास करेगा। यानी इस बार बजट सत्र के दौरान जो 22 बैठकें होंगी, उनमें दोनों तरफ से राजनीतिक तीरंदाजी तो देखने को मिल ही सकती है, दोनों पक्षों के बीच हंगामापूर्ण स्थिति भी हो सकती है।  पेयजल, सिंचाई योजनाओं के साथ-साथ खाद्य एवं आपूर्ति, वन, बागबानी व कृषि पर आधारित सवाल भी कई विधायकों द्वारा पूछे गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App