शेयर बाजार में शानदार रिकवरी

By: Feb 21st, 2017 12:05 am

सेंसेक्स में 192.83 अंक की बढ़त, निफ्टी 8886.25 पर बंद

NEWSमुंबई— वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों तथा घरेलू स्तर पर दिग्गज कंपनियों के साथ धातु, आईटी, टेक, दूरसंचार तथा यूटिलिटीज समूहों में हुई लिवाली से सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब साढ़े पांच महीने तथा बीएसई का सेंसेक्स लगभग पांच महीने के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन निवेश धारणा सकारात्मक रही। सेंसेक्स 0.68 प्रतिशत यानी 192.83 अंक की तेजी के साथ 28661.58 अंक पर और निफ्टी 0.65 फीसदी यानी 57.50 अंक की तेजी के साथ 8886.25 अंक पर रहा।  खास बात यह रही कि खुलने के बाद बाजार धीरे-धीरे, लेकिन लगातार चढ़ता गया। एचडीएफसी बैंक में अतिरिक्त विदेशी निवेश पर रिजर्व बैंक द्वारा पाबंदी हटा लिए जाने के बाद लगातार दूसरे कारोबारी दिवस बाजार की बढ़त में इसका सबसे ज्यादा योगदान रहा। देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस के निदेशक मंडल द्वारा 160 अरब रुपए तक के शेयरों की पुनर्खरीद को मंजूरी मिलने के बाद सेंसेक्स की 30 कंपनियों में सबसे ज्यादा 4.08 प्रतिशत की तेजी इसमें देखी गई। टाटा स्टील के शेयर भी चार प्रतिशत चढ़े। सबसे ज्यादा 1.72 प्रतिशत की गिरावट एक्सिस बैंक में रही। दूरसंचार कंपनियों आइडिया और वोडाफोन के विलय के बारे में दोनों कंपनियों के बीच वार्ता एक महीने में पूरा होने की खबर आने के बाद दूरसंचार क्षेत्र में भी तेजी रही। सेंसेक्स की 13.16 अंक की तेजी के साथ 28481.91 अंक पर खुला। कुछ ही मिनट में यह 28419.27 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। इसके बाद बाजार अंक-अंक कर लगातार चढ़ता रहा। कारोबारी की समाप्ति से ठीक पहले 28696.53 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस की तुलना में 192.83 अंक ऊपर 28661.58 अंक पर बंद हुआ। यह पिछले साल 23 सितंबर के बाद का इसका उच्चतम बंद स्तर है। निफ्टी की शुरुआत गिरावट में हुई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App