समाधान न किया, तो होगी कार्रवाई

By: Feb 24th, 2017 12:05 am

चंबा —  जिला स्तरीय जन शिकायत निवारण समिति की अध्यक्ष एवं विधायक डलहौजी आशा कुमारी ने कहा की चमेरा जल विद्युत परियोजना चरण-तीन और साहू क्षेत्र की निजी जल विद्युत परियोजना का प्रबंधन पानी रिसाव से लोगों को पेश आ रही दिक्कतों का जल्द समाधान करे। उन्होंने कहा कि यदि जल विद्युत परियोजना प्रबंधन इस दिशा में अविलंब कदम नहीं उठाता है तो उनके खिलाफ  कार्रवाई अमल में लाई जाए। आशा कुमारी ने यह निर्देश गुरुवार को बचत भवन में समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने यह भी कहा कि बांध क्षेत्र के साथ लगती सड़कों के किनारे परियोजना प्रबंधन क्रैश बैरियर लगाने का काम भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। इस बैठक में गैर सरकारी सदस्यों द्वारा गत बैठक में रखे गए कुल 67 मुद्दों में से 57 का समाधान कर लिया गया। उपायुक्त ने भरोसा दिया कि अन्य दस मुद्दों के समाधान की प्रक्रिया संबंधित विभागों द्वारा की जा रही है और जल्द इन शिकायतों का भी निवारण हो जाएगा। आशा कुमारी ने जन शिकायतों के निवारण में विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर संतोष जाहिर किया। बैठक में पूर्व विधायक सुरेंद्र भारद्वाज के अलावा जिला परिषद अध्यक्ष धर्म सिंह पठानिया, उपायुक्त सुदेश मोख्टा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी शुभकरण सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र ठाकुर, सहायक आयुक्त शिव देव सिंह के अलावा जिला जन शिकायत निवारण समिति के सभी गैर सरकारी सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App