सल्याणा में सजते थे 2000 स्टाल

By: Feb 27th, 2017 12:05 am

पंचरुखी —  क्षेत्र में 171 वर्षों से ऐतिहासिक सल्याणा छिंज मेले का आयोजन किया जा रहा है। विधायक यादविंदर गोमा के प्रयासों के बाद जिलास्तरीय घोषित किया गया है, लेकिन यह मेला स्थल अतिक्रमण के चलते सिकुड़ता जा रहा है।   एक समय था जब मेला मैदान में लगभग 2000 छोटी-बड़ी दुकानें सजती थीं, जो अब 500 तक सिमट गई है। जहां लोगों ने मैदान में अतिक्रमण कर रखा है, वहीं सरकारी भवन भी मैदान में ही बना दिया गए हैं। अगर विभाग समय रहते कोई कार्रवाई नहीं करता, तो मेला मैदान का अस्तित्व मिट जाएगा। बताते चलें की सल्याणा छिंज प्रदेश के बेहतर मेलों में शुमार है। इस मेले में हजारों व्यापारी पहुंचते हैं व लाखों की आमदनी होती है। पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फिर लोक निर्माण विभाग का स्टोर फिर स्वास्थ्य केंद्र का भवन और फिर पुलिस चौकी  का भवन यही स्थापित कर दिया व मैदान सिकोड़ दिया। लोगों की मांग है कि अगर मैदान में अवैध कब्जे हैं, तो इन्हें हटवाकर चारदीवारी का निर्माण कर दिया जाए। बहरहाल संबंधित विभाग ने अवैध कब्जाधारियों व अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी करते हुए नोटिस जारी कर रखे हैं व शीघ्र ही इन पर कार्रवाई होगी


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App