हर वर्ग के कल्याण को प्रयास

By: Feb 24th, 2017 12:02 am

उद्योग मंत्री बोले, योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों का हुआ विकास

 बीबीएन— मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में गत चार सालों के दौरान हिमाचल प्रदेश में विकास व जनकल्याण की एक नई गाथा लिखी गई है। प्रदेश में हर वर्ग के कल्याण के लिए न केवल क्रांतिकारी योजनाएं बनीं, बल्कि इन योजनाओं को अमलीजामा पहनाकर आम आदमी को लाभान्वित किया गया है। ये शब्द उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहे। श्री अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक विकास का पहिया तेजी से घूमा है और वीरभद्र सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस सरकार डंके की चोट पर रिपीट करेगी। उद्योग मंत्री ने नालागढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए उक्त शब्द कहे। उद्योग मंत्री ने कहा कि जितने नए उपमंडल, तहसीलें, उपतहसीलें, स्वास्थ्य संस्थान और सरकारी कालेज इन चार सालों की अवधि में प्रदेश में खुले हैं, वह भी अपने आप में एक रिकार्ड है। उन्होंने कहा कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए वीरभद्र सरकार द्वारा खुले दिल से धन राशि मुहैया करवाई गई है। बीबीएन विकास प्राधिकरण द्वारा नालागढ़ में विकास कार्यों के लिए 25 करोड़ राशि की एक और किस्त जारी की जाएगी। उद्योग मंत्री ने कहा कि खेड़ा पंचायत व कृपालपुर पंचायत के बीच दलित बस्ती से खेड़ा घराट तक 80 लाख की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा। सैणी माजरा से प्लासी तक बीबीएन विकास एजेंसी द्वारा झूला पुल भी बनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश भवन निर्माण एवं अन्य कामगार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन हरदीप बावा, लखविंदर राणा, धर्मपाल चौहान, यशवंत बावा, उजागर सिंह , अवतार सैणी, गुरबख्श सिंह चौधरी, राजीव कुमार, आशुतोष गर्ग, साहिल अरोड़ा, अवतार सिंह, गुरचरण चन्नी व आरजी अग्रवाल आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App