हिम अकादमी में ‘बदली में चमकेगा चांद’

By: Feb 24th, 2017 12:07 am

newsहमीरपुर  – हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर में कक्षा बारहवीं के छात्रों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्यातिथि संयुक्त रूप से विद्यालय के चेयरमैन प्रो. आरसी लखनपाल, वाइस चेयरमैन सीपी लखनपाल, प्रधानाचार्या नैना लखनपाल एवं अकादमिक प्रधानाचार्या डा. हिमांशु शर्मा रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथियों एवं छात्र शिरोमणि आर्यन डोगरा एवं छात्रा शिरोमणि कनिका ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद कक्षा चौथी के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की एवं कक्षा सातवीं के छात्रों ने समूहगान ‘बदली में चमकेगा चांद’ प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इसके बाद होस्टल के छात्रों ने अपने स्कूल में बिताए दिनों की झलक कोरियोग्राफी के माध्यम से सबके सामने रखकर सबको आनंदित किया। शिरोमणि छात्रों के साथ विद्यालय छात्रों युक्ता और शुभम ने विद्यालय के अनुभव दर्शक दीर्घा में बैठे अध्यापकों से साझा किए। तत्पश्चात विद्यालय प्रधानाचार्या नैना लखनपाल ने छात्रों को आने वाले भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें जोश एवं होश के साथ जीवन पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी, साथ ही विद्यालय अकादमिक को-आर्डिनेटर चेतना कपूर, शशि बाला व अध्यापिका बिंदु शर्मा ने भी छात्रों से आशीर्वाद रूप में अपने विचार साझा किए। इस कार्यक्रम में कक्षा 11वीं व 12वीं के सभी छात्र एवं अध्यापक मौजूद रहे। कार्यक्रम के विधिवत निष्पादन में विद्यालय अध्यापकों चंचल, मंजुला, कुमारी पारूल, रीना, नमिता जरियाल, भाग सिंह, संजीव, सुजान सिंह तथा रजिस्ट्रार रमन किशोर एवं कार्यक्रम समन्वयक पूजा ठाकुर का भरपूर योगदान रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App