108 ने 862883 पहुंचाए अस्पताल

By: Feb 24th, 2017 12:05 am

ऊना – हिमाचल में नेशनल एंबुलेंस सर्विस 108 ने लगभग छह वर्ष दो महीनों में कुल 862883 आपातकालीन मामलों को निपटाया है। इस दौरान 837999 चिकित्सा संबंधी मामले, 20229 पुलिस संबंधित मामले एवं 4955 अग्नि संबंधित मामलों का सफलतापूर्वक निवारण कर प्रदेश की जनता को राहत पहुंचाई है। इस कार्यकाल के दौरान 108 में कार्यरत कुशल एमर्जेंसी मेडिकल तकनीशियनों ने 7469 से अधिक सफल प्रसव करवाएं हैं और 67828 लोगों की जिंदगियां बचाई। जीवीके ईएमआरआई 108 हिमाचल प्रदेश प्रभारी मेहूल सुकुमारन ने बताया कि 108 पर आने वाली हर कॉल को आपातकालीन कॉल के रूप में लिया जाता है। सोलन स्थित आपातकालीन केंद्र में रोजाना 2500 से 3000 कॉल दर्ज की जाती है। इनमें से 99 प्रतिशत कॉल का तत्क्षण उत्तर दिया जाता है। एंबुलेंस भेजने की इस प्रक्रिया में कोई त्रुटि न रह जाए यह सुनिश्चित करने के लिए प्रबंधन केंद्र में कार्यरत आपातकालीन प्रतिक्रिया अधिकारी तथ्यों को एकत्रित करता है और उसे समझकर नजदीकी वाहन को घटनास्थल पर भेजता है और यह पूरी प्रक्रिया 102 सेकेंड से भी कम समय में पूर्ण कर ली जाती है। 108 सेवा हिमाचल के शहरी इलाकों में औसतन 13 मिनट और ग्रामीण इलाकों में 35 मिनट के भीतर पहुंचकर प्रदेशवासियों को जरूरी उपचार देने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि मरीज को अस्पताल पहंुचाने के लिए 108 का लाभ उठाना चाहिए और प्रसव के उपरांत जच्चा-बच्चा को सकुशल व निःशुल्क अस्पताल से घर पहुंचाने के लिए 102 का इस्तमाल करना चाहिए। 108 आपातकालीन सेवा और 102 जननी की शुरुआत से हिमाचल की मातृत्व दर और शिशु दर में कमी हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App