आईपीएस अफसर ने बचाई माओवादी कमांडर की जान

By: Mar 26th, 2017 12:02 am

छत्तीसगढ़ के बस्तर में तैनात आईपीएस अधिकारी अभिषेक पल्लव ने कर्त्तव्य और मानवता के संगम की मिसाल पेश की है। पिछले हफ्ते एक मुठभेड़ के दौरान एक माओवादी कमांडर को गोली लग गई। उसे दर्द से तड़पता देख पल्लव ने गोलीबारी खत्म होते ही घटनास्थल पर उसका प्रारंभिक उपचार कर जान बचाई। पल्लव आईपीएस सेवा में आने से पहले एक चिकित्सक थे। बस्तर के घने जंगल में 18 मार्च को पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें पांच माओवादी मारे गए और दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। लगभग सात घंटे चली इस मुठभेड़ में माओवादी कमांडर सोमारू को गोली लगी। सोमारू की जान बचाने के लिए पल्लव ने तुरंत उसके घाव पर कपड़ा बांधा, ताकि खून का बहाव रुक सके और उसे दर्दनिवारक इंजेक्शन लगाया। इसके बाद उन्होंने एंबुलेंस से उसे अस्पताल पहुंचाया। पल्लव के मुताबिक, अगर थोड़ी और देर खून बह जाता तो उसकी मौत हो सकती थी। अस्पताल में खतरे से बाहर सोमारू पल्लव के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते कहते हैं, साहब ने मेरी जान बचाई। सोमारू के ऊपर एक लाख का ईनाम है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App