कम्प्यूटर कुकीज क्या होती हैं?

By: Mar 5th, 2017 12:05 am

कुकी एक छोटी फाइल होती है, जो कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क में सेव होती जाती है। अकसर कम्प्यूटर सेव करने से पहले आपकी वरीयता पूछता भी है। हम कुकीज को स्वीकार या अस्वीकार कर सकते हैं। ज्यादातर वेब ब्राउजर स्वतः इन्हें स्वीकार करते हैं। पर आप चाहें तो ब्राउजर की सेटिंग में संशोधन कर सकते हैं। कई बार होता है कि कोई वेबसाइट विशेष नहीं खुलती तो मैसेज आता है कि अपनी कुकीज सेटिंग चेंज करें। यह फाइल वेब  ट्रैफिक का विश्लेषण करने तथा किसी विशेष वेबसाइट पर जाने में मदद करती है। कुकी उन वेब एप्लीकेशनों को संचालित करने में मददगार होती है, जो इंटरनेट पर हमारी प्राथमिकताओं, रुचि आदि पर निगाह रखते हैं। इनकी मदद से वेबसाइट संचालक यह जान पाता है कि वेबसाइट पर कौन, कितनी देर रहता है और क्या देखता है। कुकीज एक छोटा सा टेक्स्ट मैसेज होता है। यदि हम ब्राउजर की मदद से कुकीज को अस्वीकार कर दें, तो कुछ साइट खुलने से इनकार कर देती हैं। गूगल भी आप तक पहुंचने में कुकी का प्रयोग करता है। आपने देखा होगा कि आप नेट के मार्फत जब कोई खरीददारी करते हैं, तब उसके बाद ज्यादातर वेबसाइट पर उन्हीं वस्तुओं के विज्ञापन नजर आने लगते हैं। गूगल एडसेंस के विज्ञापन आपकी जानकारी और पसंद के हिसाब से ही दिखाए जाते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App