घटस्थापना

By: Mar 25th, 2017 12:05 am

नवरात्र की समयावधि में घटस्थापना को एक महत्त्वपूर्ण अनुष्ठान माना जाता है। घटस्थापना के साथ ही नौ दिन तक रहने वाले व्रतों की शुरुआत होती है। हमारे शास्त्रों में घटस्थापना के लिए आवश्यक नियमों और दिशा निर्देशों का विस्तार से वर्णन किया गया है। घटस्थापना कर नवरात्रि की शुरुआत एक निश्चित अवधि के दौरान मुहूर्त देख के ही की जानी चाहिए। घटस्थापना से भगवती दुर्गा का आवाहन कर पूजा के लिए निमंत्रित किया जाता है और हिंदू शास्त्रों के अनुसार गलत समय पर किया जाने वाला आवाहन देवी शक्ति का क्रोध और प्रकोप ला सकता है। अतः घटस्थापना मुहूर्त का चयन अत्यधिक महत्त्वपूर्ण है। घटस्थापना के लिए अमावस्या तिथि और रात्रि का समय निषिद्ध है। प्रतिपदा तिथि का पहला एक तिहाई भाग घटस्थापना के लिए सबसे अच्छा होता है। कुछ कारणों की वजह से यदि मुहूर्त इस समय उपलब्ध नहीं है तो घटस्थापना अभिजीत मुहूर्त के दौरान की जा सकती है।  घटस्थापना का मुहूर्त विचार करने के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण कारक प्रतिपदा तिथि और दोपहर से पहले का समय है अन्य स्थितियां गौण हैं।

घटस्थापना का मुहूर्त

      घटस्थापना मुहूर्त

अवधि : 8.26 मिनट से 10.42

     रामनवमी पूजन मुहूर्त

अवधिः 11.27 से दोपहर 13.55


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App