ज्वालामुखी में झुके 25 हजार

By: Mar 30th, 2017 12:08 am

newsज्वालामुखी —  विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में चल रहे  चैत्र माह के नवरात्र के चलते पहले नवरात्रमें मां के भक्तों ने कुल मिलाकर चार लाख 40 हजार 755 रुपए का नकद चढ़ावा मां ज्वाला जी के चरणों में अर्पित किया। मंदिर अधिकारी तहसीलदार डा. अशोक पठानिया ने कहा कि मां के भक्तों ने इसके अलावा 184 ग्राम चांदी और एक दीनार विदेशी मुद्रा भी मां के चरणों में चढ़ाकर मां का परिवार सहित आशीर्वाद प्राप्त किया है। जानकारी के मुताबिक 25 हजार के करीब यात्रियों ने मां ज्वाला जी के दरबार में हाजिरी लगाकर मां के दर्शन परिवार सहित किए और मां के लंगर में प्रसाद ग्रहण किया। कन्या पूजन किया और मां के जयकारे लगाकर अपनी आस्था व श्रद्धा का प्रमाण दिया। यात्रियों ने लाइनों में लगकर जयकारे लगाते हुए परिवार सहित दर्शन किए। मंदिर न्यास की तरफ से यात्रियों की सुविधाओं के लिए व्यापक प्रबंध किए हुए है। नवरात्र के दौरान धारा 144 लागू है। हर आने जाने वाले पर पुलिस की नजर है। मंदिर व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों की नजर है, जिसका प्रसारण पुलिस कंट्रोल रूम में हो रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App