झूठे झांसे नहीं, हर रोज दो पानी

By: Mar 25th, 2017 12:05 am

शिमला  – भाजपा जिला शिमला अध्यक्ष संजय सूद, महामंत्री प्रमोद ठाकुर, विजय परमार, प्रवक्ता करण नंदा, राजीव पंडित, सुदीप महाजन, शिमला मंडल अध्यक्ष प्रदीप कश्यप ने कहा कि शिमला नगर निगम की आज तक की सबसे खस्ता हालत इस वामपंथी कार्यकाल में हो गई है। इसका जीता जागता उदाहरण शिमला शहर में आज भी पानी की किल्लत के रूप में उभर कर आया है। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिमला की जनता आज भी पानी के लिए हाहाकारी मची है, मगर नगर निगम के महापौर, उप महापौर एवं आयुक्त कान बंद करके कुर्सियों पर डेरा जमाए बैठे हैं। जनता पानी के लिए तरस रही है और आस लगाए बैठी है कि उनको घरों में समयानुसार पानी प्राप्त हो, लेकिन समयानुसार तो दूर कई-कई दिनों तक जनता को पानी नहीं मिल रहा है। भाजपा नेताओं ने कहा कि यह स्पष्ट है कि पानी के ऊपर राजनीति का खेल खेला जा रहा है। आज नगर निगम के पास पानी सप्लाई करने के लिए पूरी मात्रा पानी उपलब्ध है मगर सवालिया निशान यह है कि पर्याप्त मात्रा में पानी होने के बावजूद जनता को पानी सप्लाई क्यों नहीं दी जा रही है। चुनावी वर्ष में जनता की आंखों में धूल झोंककर वोट बटोरने की तैयारी वामपंथी नगर निगम कर रहा है। अगले महीने से जनता को नगर निगम खुला पानी देने की बात कहकर वोट वामपंथियों की तरफ झुकाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इस बार शिमला की जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली। भाजपा ने मांग की कि शनिवार से नगर निगम जनता को हर रोज निरंतर पानी दें और जनता को राहत पहुंचाएं।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App