देश में कहीं भी न बने बाबर के नाम की मस्जिद

By: Mar 27th, 2017 12:03 am

newsअहमदाबाद —  विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगडि़या ने विहिप और बजरंग दल के हिंदू सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की ओर से सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण की तर्ज पर रामजन्मभूमि पर मंदिर बनाने का भी एक मात्र रास्ता संसद में कानून के जरिए हैं, लेकिन अयोध्या अथवा देश में कही भी बाबर के नाम पर मस्जिद नहीं बननी चाहिए। तोगडि़या ने सभी नागरिकों को केवल एक पत्नी और दो बच्चों की इजाजत देने वाले समान जनसंख्या कानून तथा समान नागरिक संहिता और अल्पसंख्यकों की तर्ज पर हिंदुओं के बच्चों को भी सरकार की ओर से निःशुल्क शिक्षा देने तथा इस्लामी जेहाद से सुरक्षा के लिए प्रत्येक जिला में आईपीएस स्तर के एक अधिकारी की नियुक्ति करने समेत 12 सूत्री मांगें सरकार के समक्ष रखी। सरदार पटेल ने सोमनाथ मंदिर के निर्माण के लिए मुस्लिमों की दाढ़ी नहीं पकड़ी थी न ही किसी टोपी वाले को गले लगाया था। तत्कालीन सरकार की सहमति से डंके की चोट पर मंदिर का निर्माण हो गया था। ऐसा ही राम मंदिर के लिए भी किया जाना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App