देहरा की सड़कों से कोलतार गायब

By: Mar 22nd, 2017 12:05 am

ढलियारा —  सड़कों की खराब हालत के कारण राहगीर व वाहन चालक परेशान हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन व लोक निर्माण विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है। मामला विधानसभा क्षेत्र देहरा व आसपास के क्षेत्रों का है, जहां पर गाड़ी चलाना खतरे से खाली नहीं है। बताते चलें कि देहरा में हर रोज विकास खंड कार्यालय, तहसील कार्यालय व अन्य कार्यालयों में हजारों लोगों व सैकड़ों वाहनों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन यहां तक पहुंचने में वाहन चालकों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। कारण यह है कि कहीं सड़कों पर गंदा पानी बहता है, तो कहीं पानी की निकासी बाधित होने के कारण सड़क तालाब बनी हुई है। सड़कों पर गड्ढों की भरमार के चलते कई दोपहिया वाहन चालक स्किड होकर घायल हो चुके हैं। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत दयाल, नैहरनपुखर के बिलकुल साथ लगती सड़कों पर घरों का गंदा पानी बहने से मार्गों की हालत खराब है। साथ ही लोक निर्माण विभाग परागपुर के तहत नैहरनपुखर से टियालु सड़क, लोक निर्माण विभाग डाडासीबा के तहत डेहीपुखर से घियोरी वाया बड़ा सड़क और ढलियारा से डाडासीबा सड़क की हालत बदतर हो चुकी है। लोगों ने इस समस्या को लेकर प्रशासन व लोक निर्माण विभाग के प्रति गहरा रोष पनप रहा है। लोगों का कहना है कि सड़कों की यह हालत लगातार कई वर्षों से बनी हुई है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। लोगों में विनोद कुमार, विजय सिंह, रजनीश कांगो, ललित कुमार, सतीश ठाकुर, दिनेश शर्मा, विजय धीमान, रमन बन्याल, लाजवंती देवी, पुष्पा देवी, कुशला कुमारी व अंजु बाला आदि का कहना है कि लगातार आश्वासनों के बावजूद विभाग द्वारा सड़कों की हालत सुधारने के लिए पैचवर्क नहीं किया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि दयाल पंचायत से नैहरनपुखर बाजार तक, डेहीपुखर से वाया घयोरी सुनहेत, ढलियारा-डाडासीबा पर पड़े गड्ढों को भरकर तथा पानी निकासी का उचित प्रबंध कर वाहन चालकों व राहगीरों को राहत प्रदान की जाए, ताकि दिन-प्रतिदिन हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगे। पीडब्ल्यूडी डाडासीबा के एसडीओ राम प्रसाद का कहना है कि गर्मियां शुरू होते ही उक्त सड़कों में कोलतार बिछा दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App