नलवाड़ मेले में महंगाई की मार

By: Mar 25th, 2017 12:05 am

सुंदरनगर  —  राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले में सीधे  तौर पर किसानों पर महंगाई की मार पड़ी है, एक तो पहले ही मेले में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों से व्यापारी नहीं हैं और ऊपर से बैलों को सजाना संवारने का सामान महंगा हो गया है। बैलों के साजो सामान में कई गुना वृद्धि हो गई है। बैलों के साजो सामान के बढ़े दामों से किसान खरीददारी करे में अपने हाथ पीछे खिंचते नजर आए हैं। बैलों को बांधने के लिए रस्सा जहां पहले 50 से 80 रुपए की रेंज में मेले के दौरान मुहैया हुआ करता था। वर्तमान में उसके दाम 100 से 250 की रेंज तक पहुंच गए हैं। वहीं मामला 30 से 50 रुपए और फूलों का हार 15 से 20 रुपए की रेंज तक मेले में  बेचा जा रहा है। इसके अलावा लोहे की घंटी 10 से 20 रुपए की बेची जा रही है। कालका से यहां पर दुकान सजाए बैठे दिलीप कुमार का कहना है कि मेले में बैलों की तादाद कम होने से कारोबार में भी मंदा हो गया है। इक्का-दुक्का कारोबारी ही दिनभर बैलों के साजो सामान की खरीददारी करने के लिए आ रहे हैं।  गौर रहे कि इस बार मेले में दो से तीन ही दुकानें बैलों के सामान की सजाई गई हैं। जोकि पहले काफी संख्या में हुआ करती थी, लेकिन इस बार बैलों की खरीद फरोख्त कम होने का असर सीधे तौर पर व्यापारी वर्ग से लेकर किसानों पर पड़ा है।

साइबेरियन, हस्को नस्ल के कुत्ते लाजवाब

सुंदरनगर- राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले के उपलक्ष्य पर उपमंडलीय चिकित्सालय सुंदरनगर में डॉग शो के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने किया। इस अवसर पर विभिन्न नस्लों के कुत्ते आकर्षण का केंद्र बने। साइबेरियन, हस्को, लेबरो, पाकिस्तानी वुली, लाहरण, रूपेशो  डोबर मेन पग एवं आईटीबीपी का प्रशिक्षित डॉग आकर्षण का केंद्र बना। प्रतियोगिता में 70 के करीब विभिन्न नस्लों के कुत्तों की परजातियां ने अपनी अपनी प्रतिभाएं और करतब दिखाए। प्रतियोगिता को पांच श्रेणियों में बांटा गया। इसमें छोटी, मध्य व बड़ी नस्ले के अलावा फैंसी ड्रेस, प्रशिक्षित स्वान श्रेणियों की उत्तम स्वान समेत विभिन्न  वर्गों में विजेता रहे डॉग को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अल्प संख्यक समुदाय के नेता इंजीनियर एजी शेख, नप अध्यक्ष पूनम, महिला विंग अध्यक्ष मधुमति, डा.  संजय पंडित, डा. कटवाल, डा. विपिन, डा. अक्षय, डा. नीरज, डा. विपिन, डा. राकेश समेत डॉग शो के प्रेमी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App