पानी वेस्ट…तो कार्रवाई तेज

By: Mar 27th, 2017 12:05 am

हमीरपुर  – गर्मियों के मौसम में लोग पानी का दुरुपयोग नहीं कर सकेंगे। आईपीएच विभाग ने निरीक्षण टीम का गठन कर दिया है, जो कि गांव व शहर में औचक निरीक्षण कर लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। लोगों की गुप्त सूचना पर उपभोक्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आईपीएच विभाग की मानें तो उन्हें फील्ड से रिपोर्ट मिल रही है कि गांवों व शहरों में लोग पानी का काफी दुरुपयोग कर रहे हैं। लोग मनरेगा द्वारा तैयार वर्षा जल संग्रहण टैंकों, टुल्लू पंपों का प्रयोग व किचन गार्डन में पानी का दुरुपयोग हो रहा है। इसके चलते लोगों को पानी की सप्लाई सही ढंग से नहीं हो पा रही है। विभाग ने ऐसे लोगों पर अंकुश लगाने के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है। पहली बार पकड़े जाने पर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा जाएगा। अगर दूसरी बार पकड़े जाते हैं, तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। उपभोक्ता का नया कनेक्शन बरसात के मौसम में ही बहाल हो पाएगा। विभाग ने लोगों को पानी का सही इस्तेमाल करने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि अपने आस-पड़ोस में हो रहे पानी के दुरुपयोग की सूचना विभाग को दें।

विभाग की चार सदस्यीय टीम सिलेक्ट

आईपीएच विभाग के अधिशाषी अभियंता नीरज भोगल का कहना है कि विभाग ने जेई, सुपरींटेंडेंट सहित चार सदस्यों का टीम में चयन किया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App