बैसाखी मेले में होगा पवित्र स्नान

By: Mar 27th, 2017 12:05 am

जुखाला – मार्कंडेय मंदिर में 12, 13 व 14 अप्रैल को आयोजित किए जाने वाले बैसाखी मेले के सफल आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मेले के दौरान किए जाने वाले प्रबंधों की समीक्षा भी की गई। इसके साथ ही मेले में पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर साफ सफाई व्यवस्था को लेकर भी निर्णय लिए गए। रविवार को यहां एक बैठक मेला अधिकारी एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेंद्रपाल ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें इस मौके पर मार्कंडेय प्रबंधक एवं विकास समिति के प्रधान सुखराम भारद्वाज विशेष तौर पर उपस्थित रहे। बैठक में मार्कंडेय मेले की तैयारियों को लेकर गहनता से चर्चा की गई और आगामी कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया। निर्णय लिया गया कि मेले के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा और ट्रैफिक के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन, आसपास की ग्राम पंचायतों के साथ ही स्थानीय जनता से भी सहयोग की अपील की गई है। बैठक में सहायक मेला अधिकारी भीम, ट्रैफिक अधिकारी कृष्ण कुमार, लेखराम नड्डा, सदाराम ठाकुर और बाबूराम ठाकुर आदि मौजूद रहे। मेले के दौरान तीर्थस्थल मार्कंडेय से घागस व ब्रह्मपुखर के लिए परिवहन व्यवस्था की गई है। तीर्थस्थल पर मांस, मछली व अंडे व नशीले पदार्थों के सेवन पर प्रतिबंध है। दुकानों का आबंटन किया जाएगा। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दुकानें आबंटित की जाएंगी। सफाई व्यवस्था के लिए दुकानदारों को अपनी दुकानों के बाहर डस्टबिन रखने अनिवार्य किए गए हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App