मंगल पर इनसान भेजने के लिए ट्रंप ने खोला खजाना

By: Mar 23rd, 2017 12:05 am

NEWSअमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नए विधेयक पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें नासा कार्यक्रमों के लिए करीब 20 अरब डालर की मंजूरी का प्रावधान है। इन कार्यक्रमों में मंगल ग्रह पर मानव को भेजने की योजना भी शामिल है। नासा संबंधी यह विधेयक एजेंसी को 2018 के लिए 19.5 अरब डालर (127 हजार करोड़ रुपए) की मंजूरी देता है। विधेयक में उससे ‘वर्ष 2030 के दशक में मंगल ग्रह के लिए चालक दल के सदस्यों वाला मिशन’ भेजने की योजना बनाने के लिए भी कहा गया है। ट्रंप ने व्हाटस हाउस में अपने ‘ओवल आफिस’ में इस विधेयक पर हस्ताक्षर किए और इस प्रकार उन्होंने अंतरिक्ष में मानवों को भेजने की नई योजना का रास्ता खोल दिया। इस दौरान उपराष्ट्रपति माइक पेंस उनके साथ खड़े थे। उन्होंने कहा कि यह विधेयक वर्तमान कानून में संशोधन करके एजेंसी के लक्ष्यों में मंगल ग्रह पर मानवों को भेजने की योजना शामिल करने की व्यवस्था करता है। ट्रंप ने कहा कि यह विधेयक व्यवस्था करता है कि नासा के सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम जारी रहें। राष्ट्रपति ने कहा कि करीब छह दशकों से नासा के काम ने लाखों अमरीकियों को पृथ्वी पर दूर की दुनिया एवं बेहतर भविष्य की कल्पना करने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि मैं इस विधेयक पर हस्ताक्षर करते हुए खुशी महसूस कर रहा हूं। लंबा वक्त हो गया जब इस तरह के किसी विधेयक पर हस्ताक्षर हुए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App