मोबाइल सिम कैसे कार्य करता है

By: Mar 19th, 2017 12:05 am

मोबाइल फोन को काम करने के लिए एक छोटे से माइक्रोचिप की आवश्यकता होती है, जिसे ग्राहक पहचान मापदंड सबस्क्राइबर आइडेंटिफिकेशन मॉड्यूल या सिम कार्ड कहा जाता है। लगभग डाक टिकट के आकार के सिम कार्ड पर एक सिलिकन चिप लगी होती है। इस चिप पर ही सारी जानकारी डाली जाती है, जिससे मोबाइल नेटवर्क सिम कार्ड की पहचान कर सके। हर सिम कार्ड का अपना एक अलग पहचान कोड होता है जिससे फोन कंपनी का केंद्रीय डाटाबेस पहचान कर सके। सिम कार्ड सामान्यतया बैटरी के नीचे यूनिट के पीछे रखा जाता है और फोन के डाटा तथा फोन के बारे में जानकारी को संग्रहीत करता है। जब ग्राहक सिम कार्ड को हटा देता है, तो इसे पुनः दूसरे फोन में डाल कर सामान्य रूप से उपयोग किया जा सकता है। हर सिम कार्ड पर अलग-अलग जानकारी होती है और अलग नंबर होता है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App