31 मार्च तक लगाएं सेट टॉप बॉक्स

By: Mar 25th, 2017 12:02 am

अतिरिक्त उपायुक्त यमुनानगर ने केबल आपरेटरों को दिए निर्देश

यमुनानगर —  अतिरिक्तउपायुक्त एवं केबल डिजिटाईजेशन कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डा. शालीन ने जिला के सभी केबल आपरेटरों को निर्देश दिए हैं कि वे सरकार द्वारा निर्धारित समयावधि यानी 31 मार्च, 2017 तक अपने केबल उपभोक्ताओं के घर सेट-टॉप बॅक्स लगाना सुनिश्चित करें, यदि वे ऐसा नहीं करेंगे तो नियमों के अनुसार केबल सर्विस बाधित होगी। अतिरिक्त उपायुक्त डा. शालीन ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के शुक्रवार को जिला में आए अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए यह निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 31 मार्च, 2017 दिन शुक्रवार को प्रातः 11 बजे जिला सचिवालय के सभाकक्ष में जिला के सभी केबल नेटवर्क आपरेटरों, एमएसओज व एलसीओज की बैठक होगी, जिसमें उनके द्वारा अब तक लगाए गए सेट टॉप बॉक्स की जानकारी ली जाएगी व केबल सर्विस अधिनियम के प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इसके साथ-साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी भी दी जाएगी,  ताकि डिजिटल इंडिया के कार्य को आगे बढ़ाया जा सके व उपभोक्ताओं को डिजिटल तरीके से अच्छी गुणवत्ता की सेवाएं प्रदान की जा सकें। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केबल टीवी डिजिटाइजेशन  प्रोजेक्ट मुख्यालय की क्षेत्रीय यूनिट दिल्ली के सहायक प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमित शचान, समन्वयक सुनील कुमार भी उपस्थित थे साथ ही  डीआईपीआरओ स्वर्ण सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App