आईआईटी खड़गपुर में पढ़ाया जाएगा आर्किटेक्चर

By: Apr 18th, 2017 12:04 am

आप उस समय तक एक बेहतरीन वास्तुकार नहीं बन सकते हैं, जब तक आपको प्राचीन भारतीय वास्तु शास्त्र के बुनियादी सिद्धांत न पता हों। देश के सबसे पुराने और सबसे बड़े आईआईटीज में से एक आईआईटी खड़गपुर का ऐसा मानना है। आईआईटी खड़गपुर में इस साल अगस्त से आर्किटेक्चर के अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को पहले और दूसरे साल में वास्तु शास्त्र के बुनियादी नियम पढ़ाए जाएंगे। इन्फ्रास्ट्रक्चर में पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले या रिसर्च स्कॉलर्स को इस विषय को विस्तार से पढ़ाया जाएगा। आर्किटेक्चर और इंफ्रास्ट्रक्चर के पाठ्यक्रम में वास्तु शास्त्र को शामिल नहीं किया जाता है, लेकिन फैकल्टी मेंबर्स ने पढ़ने और पढ़ाने की प्रणाली में कुछ नया करने का जब सोचा तो उनको महसूस हुआ कि छात्रों को वास्तु शास्त्र भी पढ़ाया जाए, जो पारंपरिक भारतीय वास्तुकला की स्टडी के लिए बुनियाद के समान है। आईआईटी खड़गपुर के रणबीर और चित्रा गुप्ता स्कूल ऑफ इन्फ्रास्ट्रक्चर डिजाइन एंड मैनेजमेंट न ‘वैश्विक परिदृश्य में वास्तु’ शीर्षक पर अपनी पहली कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें देश भर के वास्तु विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया था। उक्त संस्थान के प्रमुख और आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट के फैकल्टी मेंबर जॉय सेन ने बताया कि दुनिया भर में रुझान बदल रहा है। प्राचीन भारतीय विद्या के प्रति लोगों में दिलचस्पी पैदा हो रही है। यह स्वाभाविक है कि हमें आर्किटेक्चर और इन्फ्रास्ट्रक्चर क्लासेज में वास्तु को शामिल करना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App