आए, खिचड़ी खाई.. चले घर…

By: Apr 26th, 2017 12:05 am

भुंतर —  जिला कुल्लू के प्राइमरी स्कूलों के नौनिहाल पिछले तीन सप्ताह से मात्र खिचड़ी खाने स्कूल आ रहे हैं। नए शैक्षणिक सत्र को आंरभ हुए तीन सप्ताह हो चुके हैं, लेकिन शिक्षा विभाग की किताबें स्कूलों तक नहीं पहुंच पाई है। लिहाजा किताबें उपलब्ध करवाने में हो रही शिक्षा विभाग की देरी कटघरे में आने लगी है। विभागीय सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग के पुस्तक भंडार में किताबें पहुंच गई हैं, लेकिन अभी तक खंड स्तर पर इन्हें अलॉट करवाने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। किताबें न मिलने से जिला के हजारों नौनिहाल खाली बैग लेकर स्कूलों में पहुंच रहे हैं और खिचड़ी खाकर शाम को घर लौट रहे हैं। केवल कुछ ही स्कूलों तक किताबों के पहुंचने की सूचना है। विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी पर भरोसा करें तो किताबों को जिला के सभी स्कूलों तक पहुंचाने में मई माह के मध्य तक इंतजार करना होगा। दूसरी ओर बच्चों के अभिभावकों ने किताबों को अलॉट करवाने में की जा रही देरी पर शिक्षा विभाग के प्रति नाराजगी जताई है। विभाग के अनुसार किताबों को खंड स्तर से स्कूलों तक पहुंचाने का जिम्मा स्कूल प्रशासकों का होता है, लेकिन कई स्कूल प्रशासकों की सुस्ती के चलते समय पर किताबें नहीं पहुंच पाती हैं। अभिभावकों ने मांग की है कि जल्द से जल्द बच्चों को किताबें उपलब्ध करवाई जाएं, ताकि बच्चों  की पढ़ाई सुचारू तौर पर आरंभ हो सके।

पढ़ाएं याकिताबें लाएं

खंड स्तर से स्कूलों तक पहुंचाने में उन स्कूलों में दिक्कतें आ रही हैं, जिन स्कूलों में एक या दो अध्यापक हैं। ये अध्यापक स्कूल में पढ़ाए या किताबें लाने जाएं, समझ से बाहर है। इसके अलावा दूर-दराज के स्कूल जहां सड़क सुविधा नहीं है। वहां किताबों को पैदल ही पीठ पर उठाकर पहुंचाना पड़ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App