आग की लपटों में सबकुछ राख, अब कहां गुजारेंगे रातें

By: Apr 26th, 2017 12:05 am

 शिमला  — समय सुबह के 11:20 बजे स्थान लक्कड़ बाजार में एक पुरानी इमारत में भीषण लपटें उठ गईं, जिसे देखकर उक्त इमारत में रहने वाले मजदूरों में अफरा तफरी मच गई। हालांकि कुछ मजदूर इमारत के भीतर पड़े अपने सामान को बचाने में सफल रहे, मगर कुछ मजदूरों के हाथ निराशा लगी। बेबस मजदूर प्रचंड आग की लपटों को ही निहारते रहे। देखते-देखते उनका आशियाना राख में तब्दील हो गया है। अपने आशियाने को राख होता देख कई मजदूरों की आंखे छलक उठीं तो कई मजदूरों को सहमे हुए देखा गया। उन्होंने यह समझ नहीं आ रहा था कि अचानक इतनी भयंकर आग लगी कैसे। मजदूरों का कहना था उनका आशियाना  जलकर राख हो गया है। अब वह कहां रहेंगे। इस दौरान उक्त इमारत में रहने वाले मजदूरों के वे सगे संबंधी भी मौके पर पहुंचे गए, जो शिमला में ही अन्य स्थानों पर रहते हैं। इमारत में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग व पुलिस द्वारा संयुक्त आपरेशन चलाया गया। मजदूरों की अधिक संख्या को देखे हुए इमारत के अंदर जाने पर रोक लगा दी गई। मजदूर इमारत के समीप बैठक कर अपने आशियाने को धूं-धूं कर जलता हुए देखते रहे। हर मजदूर की जुबान पर एक ही सवाल था कि अब कहां राते गुजारेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App