एक और भारतीय-अमरीकी पर राष्ट्रपति ट्रंप ने गिराई गाज

By: Apr 23rd, 2017 12:05 am

NEWSवाशिंगटन— अमरीका की ट्रंप सरकार ने ओबामा प्रशासन की ओर से नियुक्त किए गए भारतीय-अमरीकी सर्जन जनरल विवेक मूर्ति को पद छोड़ने के लिए कहा है। ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि मौजूदा सरकार की पसंद के शख्स को इस पद पर बैठाया जा सके। दिलचस्प बात यह है कि सीनियर पदों पर बैठे लोगों में मूर्ति ऐसे दूसरे इंडो-अमरीकन शख्स हैं, जिन पर ट्रंप प्रशासन की कार्रवाई हुई है। ऐसे पहले शख्स थे प्रीत भरारा, जिनके यूएस अटॉर्नी जनरल पद से इस्तीफा देने से इनकार करने के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था। अमरीकी स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यूएस पब्लिक हैल्थ सर्विस कमीशंड कार्प्स के नेता मूर्ति से कहा गया कि नए ट्रंप प्रशासन में सुगम सत्ता हस्तांतरण में मदद करने के बाद अब वह सर्जन जनरल के पद से इस्तीफा दे दें। मूर्ति को सर्जन जनरल के पद से मुक्त कर दिया गया है और वह कमीशंड कॅर्प्स के सदस्य के तौर पर अपनी सेवाएं जारी रखेंगे। 39 साल के मूर्ति अमरीका के 19वें सर्जन जनरल के पद पर बैठने वाले पहले भारतीय-अमरीकी रहे हैं। उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि इस महत्त्वपूर्ण पद पर काम करना सम्मान की बात थी। मूर्ति की जगह मौजूदा डिप्टी सर्जन जनरल रियर एडमिरल सेल्विया ट्रेंट-एडम्स को यह पद सौंपा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App