एक ही जेई के पास सारा कार्यभार

By: Apr 25th, 2017 12:05 am

कुनिहार (सोलन) —  कुनिहार विद्युत उपमंडल में कर्मचारियों की निरंतर घटती संख्या से विद्युत प्रणाली के तहस-नहस होने की आशंका उत्पन्न हो गई है। आलम यह है कि जहां कुनिहार, पट्टा-बरावरी व स्टोर में तीन कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति की एवज में मात्र एक ही जेई के पास सारा कार्यभार है, वहीं तीनों जगह पर नियुक्त तकनीकी सहायकों का आंकड़ा सिमट कर चार तक रह गया है। कुल अस्सी वर्ग किलोमीटर का क्षेत्रफल मात्र एक जेई व चार तकनीकी सहायकों के कंधों के ऊपर आ गया है। वर्ष 2002 में इस सब डिवीजन में कुल 25 लाइनमैन (तकनीकी सहायक) अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे थे। पंद्रह वर्षों से ये तकनीकी सहायक लगातार सेवानिवृत्त हो रहे हैं, किंतु उनके स्थान पर विभाग मे नई नियुक्तियां नहीं हुई है। आलम यह है कि पूरे क्षेत्र को मात्र चार लाइनमैन के सहारे ही छोड़ दिया गया है। दिन-रात इन सहायकों को अपनी सेवाएं प्रदान करनी पड़ रही है। आपातकालीन परिस्थिति में भी इन कर्मचारियों की दुर्दशा हो जाती है। इसी तरह कुनिहार, पट्टा-बरावरी व स्टोर के लिए मात्र एक ही जेई के पास कार्यभार है। इस स्टोर की छत की हालत इतनी खस्ता हो गई है कि कभी भी यहां भयानक हादसा हो सकता है। कुनिहार सेक्शन का यह एकमात्र बड़ा स्टोर है तथा इसमें कर्मचारियों का निरंतर आना-जाना लगा रहता है। विभागीय बैठकों के लगातार होने के कारण फील्ड देखने के लिए कोई भी कनिष्ठ अधिकारी नहीं रह जाता। कमोबेश यही हालत कुफ्टू, जधाना, बनगढ़, सायरी फीडर की है। इसमें भी विभाग के पास मात्र चार ही तकनीकी सहायक है। इस क्षेत्र में भी बीस कर्मचारियों की डिमांड है। 75 प्रतिशत पद यहां भी खाली है। कुनिहार क्षेत्र में पेयजल समस्या को लेकर भी त्राहि-त्राहि मची हुई है। पांच दिन पहले एक मुख्य ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। अब दो पंप हाउस में से मात्र एक ही पंप चल रहा है। क्षेत्रवासियों को पानी की आपूर्ति चंद मिनटों के लिए ही हो रही है। आम जनता में इस बाबत रोष व्याप्त है तथा विभाग से गर्मियों के सीजन में पेयजल आपूर्ति को बहाल करने की मांग की है। विद्युत विभाग अर्की के अधिशाषी अभियंता केके बस्सी ने कहा कि स्टोर की रिपेयर के लिए बजट का प्रावधान किया जा रहा है तथा विभाग में कर्मचारियों की बेहद कमी के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करवा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App