कांगड़ा में रेहडि़यों पर सब्जी सस्ती

By: Apr 25th, 2017 12:08 am

newsकांगड़ा —  कंपीटीशन के दौर में मुनाफे को तरजीह न देते हुए रेहड़ी-फहड़ी वाले कांगड़ा में सस्ते दामों पर सब्जियां मुहैया करवा रहे हैं। कई स्थानों पर हालांकि सब्जियों के दाम महंगे भी पाए गए, लेकिन कुछ रेहड़ी-फहड़ी वालों ने जो रेट लिस्ट चस्पां की हुई थी। उसमें भी कम दाम में सब्जियों बेचने पर बचते रहे। उनका कहना था कि रेट लिस्ट लगाना उनकी मजबूरी है क्योंकि रेट लिस्ट लगाने की हिदायतें प्रशासन ने दी हुई हैं, जबकि वे रेटलिस्ट से सस्ती सब्जी ग्राहकों को बेच रहे हैं। थोक मंडी में  सोमवार को भी घीये के दाम चार से छह रुपए किलो तक स्थिर रहे, जबकि बाजार में घीया 10 से 15 रुपए किलो रेट में उपलब्ध था। कुछ दुकानदार बेहतर क्वालिटी का दावा कर घीया को 20 रुपए किलो भी बेच रहे थे।  फहड़ी लगाने वाले प्रमोद कुमार कहते हैं कि जो माल बच जाता है उसका भी नुकसान उन्हें झेलना पड़ता है और ग्राहक आधा-आधा किलो सामान लेते हैं, तो उन्हें बजन ज्यादा जाता है। ऐसे में मंडी से लाया गया वजन बोरी का मसलन 40 किलो है, तो उस माल को परचून तोलने पर औसत 37-38 किलो ही आएगी। खैर आज 16-17 रुपए किलो मंडी में बिकने वाला टमाटर 25 से 30 रुपए किलो परचून मार्केट में उपलब्ध था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App