चमेरा डैम में मिले शव की पहचान

By: Apr 25th, 2017 12:05 am

चंबा – चमेरा – एक के जलाशय से दो दिन पहले बरामद अज्ञात शव की पुलिस ने पहचान करवाने में सफलता हासिल कर ली है। शव की पहचान योगेश कुमार पुत्र संजीव कुमार मोहल्ला हरदासपुरा के तौर पर की गई है। पुलिस ने शव को कागजी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार मृतक योगेश पहली अप्रैल को अचानक घर से बिना बताए गायब हो गया था। परिजनों ने अपने स्तर पर योगेश की काफी तलाश करने के बाद पांच अप्रैल को सिटी पुलिस चौकी में उसकी गुमशुदगी की रपट दर्ज करवा दी थी। पुलिस तभी से योगेश कुमार की तलाश में जुटी हुई थी। सोमवार सवेरे योगेश के परिजनों ने अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में पहुंचकर शव की पहचान लापता बेटे के रूप में की। पुलिस ने ब्यान आदि दर्ज करने की प्रक्रिया निपटाने के बाद शव को दाह संस्कार हेतु परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि योगेश की मौत की सही वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने दो दिन पहले चमेरा एक के जलाशय से थड़ी गांव के पास गली- सड़ी हालत में एक शव बरामद किया था। पुलिस तभी से शव की पहचान करवाने में जुटी हुई थी। आखिरकार दो दिनों की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने शव की पहचान करवा ली है। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर चंबा वीर बहादुर ने चमेरा एक के जलाशय से बरामद अज्ञात शव की शिनाख्त होने की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App