डीएलएफ की मदद से चमके हिमाचली

By: Apr 8th, 2017 12:05 am

स्पेशल ओलंपिक विंटर वर्ल्ड गेम्स में तीन खिलाडि़यों ने झटके छह मेडल

NEWSचंबा— आस्ट्रिया में हुई स्पेशल ओलंपिक विंटर वर्ल्ड गेम्स में चंबा के तीन खिलाडि़यों ने स्नो बोर्ड व स्कीइंग स्पर्धा में तीन स्वर्ण व तीन पदक झटककर नाम रोशन किया है। इन तीनों एथलीटों को वर्ल्ड गेम्स में हिस्सा लेने के लिए डीएलएफ संस्था की ओर से प्रायोजित किया गया था। डीएलएफ  संस्था ने ही इन एथलीटों को कोचिंग, उपकरण व सहभागिता व्यय में सहायता प्रदान की थी। इस प्रतियोगिता में चंबा जिला के चुवाड़ी से संजय सिंह ने स्कीइंग व स्लेडिंग दो स्वर्ण, अल्पाइन स्कीइंग में मेघा ने स्वर्ण व रजत और शुभम ने दो रजत पदक झोली में डालकर दमदार प्रदर्शन किया है। डीएलएफ संस्था के सीओ विनय साहनी ने पदक विजेताओं को भारत का नाम विश्व में रोशन करने के लिए बधाई दी है। उन्होंने बताया कि इन बच्चों ने दिखा दिया है कि सही मार्गदर्शन व कड़ी मेहनत से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में बच्चों को सशक्त बनाने के लिए डीएलएफ संस्था अपना प्रयास आगे भी जारी रखेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App