दिसंबर में पूरा होगा अकेले उड़ने का सपना

By: Apr 26th, 2017 12:02 am

हर इनसान यह सपना देखता रहता है कि काश वह उड़ सकता। कुछ लोगों का सपना हवाई यात्रा के जरिए पूरा भी हुआ, लेकिन फिर भी अपनी मर्जी से पूरी आजादी के साथ उड़ना कुछ और ही है, जो सिर्फ सपने में ही मुमकिन हो पाता है। अब सिलिकॉन वैली की ‘फ्लाइंग कार’ बनाने में जुटी स्टार्ट-अप कंपनी ‘किटी हॉक’ इस सपने को पूरा करने का दावा कर रही है। बताया जाता है कि ‘किटी हॉक’ को दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सर्च इंजन गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज का समर्थन हासिल है। कंपनी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने अपने प्रोटोटाइप (नमूने) को दुनिया के सामने पेश करते हुए जानकारी दी है कि वह इस साल के अंत तक इस व्यक्तिगत फ्लाइंग मशीन की डिलीवरी शुरू कर देगी। ‘किटी हॉक’ कंपनी ने अमरीकी राज्य कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू इलाके में, जहां गूगल का मुख्यालय भी है, स्थित अपने कार्यालय से जारी एक बयान में कहा कि व्यक्तिगत उड़ान को सच्चाई में तबदील करना ही हमारा मिशन है। हमारा मानना है कि जब प्रत्येक इनसान के पास उड़ने की क्षमता होगी, उनके लिए अवसरों की असीमित दुनिया उपलब्ध हो जाएगी। कंपनी ने कहा कि हम अपने ‘दि फ्लायर’ का पहला प्रोटोटाइप पेश कर रहे हैं, यह व्यक्तिगत फ्लाइंग मशीन है, जो दिसंबर, 2017 तक बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी। इस विमान में दो पांटून फिट हैं। उनके ऊपर मकड़ी के जाल की सूरत में बना एक प्लेटफॉर्म मौजूद है, जिस पर हवाई यात्री सवार रहता है। इस विमान को एक अज्ञात इलाके में एक झील के ऊपर उड़ान भरते हुए दिखाया गया है। आठ रोटरों से संचालित होने वाले इस विमान की एक खासियत यह है कि यह हेलीकॉप्टर या चॉपर की तरह सीधी उड़ान भरता है। बताया गया है कि इसका वजन 220 पाउंड (100 किलोग्राम) है। यह सतह से 15 फुट (साढ़े चार मीटर) ऊंचाई पर 25 मील प्रतिघंटा (40 किलोमीटर प्रतिघंटा) की रफ्तार से उड़ सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App