पंजाब में गैंगस्टरों का आतंक

By: Apr 25th, 2017 12:02 am

एक के बाद एक वारदात अंजाम दे रहे अपराधी, पुलिस पकड़ने में नाकाम

नंगल – पंजाब में कुछ दिनों से घट रही एक के बाद एक गैंगस्टरों की वारदातों ने राज्य के लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है। इन वारदातोें को लेकर लोग दहशत में हैं। नाभा जेल ब्रेक कांड, जिसको पूर्व सरकार के समय के दौरान बड़ा दाग माना जा रहा था, मगर इस वारदात के बाद फरार गोड़र गैंग के बदमाश तथा गैंगस्टर दिलप्रीत अपने साथियों समेत पंजाब में वारदातों को अंजाम दे रहा है। मगर नई सरकार की आमद पर मुस्तैद की गई पुलिस इन खूनी वारदातों पर विराम लगाने में पूरी तरह असफाल रही। दिलप्रीत गैंग ने पांच अप्रैल को फगवाड़ा के होशियारपुर मुख्य रोड पर पिस्तौल के दम पर आई-टवेंटी कार लूटी तथा उसी कार का इस्तेमाल कर वहां से नूरपुर बेदी के गांव ब्राह्मण माजरा में घर में घुस कर पूरे परिवार को उठाकर घर के मुखिया को गोलियों से छलनी कर दिया। यहीं नहीं इस वारदात के दो दिन उपरांत चंडीगढ़ राज्य सड़कों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस होती है, फिर भी खूनी वारदात को जन्म दिया जा रहा है। इस बार उन्होंने जिला होशियारपुर के सरपंच सतनाम सिंह की क्षेत्र में सरेआम गोलियां मारकर हत्या कर दी। इस वारदात मेंभी फगवाड़ा से लूटी कार का इस्तेमाल किया गया था। दो खूनी वारदातों को गुजरे एक सप्ताह के ऊपर हो गया है, मगर खूनी गैंगस्टर खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस के लाख दावों के बावजूद गैंगस्टर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पांच अप्रैल को पवित्र सिंह नाम के व्यक्ति से छिनी गई कार संबंधी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी। पुलिस के मुताबिक इस वारदात में दिलप्रीत उर्फ बाबा हरिंद्र सिंह, आकाश, हरिंद्रा नामी गैंगस्टरों की पहचान की है।

मुखबिरी पर घर में घुस कर मारा

सात अप्रैल को ब्राह्मण माजरा गांव के निवासी देसराज, जिसको गैंगस्टरों ने घर में घुसकर मारा था। इस संबंध में यह बात सामने आई है कि दिलप्रीत को संदेह था कि देसराज ने पुलिस के पास उसकी मुखबिरी की थी। इस बात को लेकर श्रीआनंदपुर साहिब अदालत परिसर में दोनों की तकरार भी हुई थी। पुलिस को यह भी पता चला है कि नौ अप्रैल को चंडीगढ़ के गुरुद्वारे के पास खुरदा के सरपंच सतनाम सिंह की हत्या में भी यह गैंग शामिल था। उधर, चंडीगढ़ पुलिस ने मृतक सरपंच के अंतिम बयान में जिन दो व्यक्तियों के नाम लिए थे, उनकी पहचान तीर्थ सिंह तथा अर्शदीप के नाम पर हुई है, जिनको पुलिस ने अपनी जांच में शामिल कर लिया है। पुलिस की ओर से कोई भी गिरफ्तारी नहीं की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App