पशु हेल्पलाइन

By: Apr 6th, 2017 12:05 am

कुत्ता मिट्टी खाए तो  ‘ईजीपेट’ खिलाएं

मेरी गाय की प्रसूति दो दिन पहले हुई है। उसके दो थनों से दूध नहीं आ रहा है। थन में कोई गांठ नहीं है। थन सख्त भी नहीं हैं क्या करें?

मुनीष, सिरमौर

जिन थनों से दूध नहीं आ रहा है। उनका परीक्षण पशु चिकित्सा अधिकारी से अतिशीघ्र करवाएं। इनका परीक्षण करने के बाद पता चलेगा कि इन थनों में दूध बन रहा है परंतु निकल नहीं रहा है या इन थनों में किसी कारणवश दूध ही नहीं बन रहा है। अगर दूध  नहीं बन रहा है, तो शायद इस ब्यांत में दो थनों से ही दूध आएगा। हां अगर दूध बन रहा है व थन नली में किसी रुकावट की वजह से निकल नहीं रहा है, तो इनका आपरेशन करके इनमें पाइप डालकर इनको चालू किया जाएगा। यह पाइप इन थनों में पांच-सात दिन डालकर रखी जाएगी व थन ठीक होने पर निकाल ली जाएगी। (कई बार यह पाइप ज्यादा दिन भी रखनी पड़ती है।) इसलिए अतिशीघ्र अपने पशु चिकित्सा अधिकारी से संपर्क कर उनको गाय को दिखाएं क्योंकि कोई भी देरी इन थनों को सदा के लिए खराब कर सकती है।

मेरी गाय की कल प्रसूति हुई है। वह कम खा रही है, साथ ही उसका थन सख्त है व दूध भी थोड़ा पीला व कम है। क्या करें?

 जीत, कांगड़ा

प्रसूति के बाद पशु का कम खाना एक सामान्य बात है। अभी आप उसे पेट के कीड़ों की दवाई दें।

-दलिया सुबह व शाम खिलाएं

-खनिज मिश्रण 50 ग्राम ताउम्र खिलाएं।

जहां तक दूध की बात है, पशु का कीड़ (पहला दूध) अकसर पीला होता है। क्योंकि आपके पशु का थन सख्त हैं तो आप उसके बच्चे को न चुघाएं

दूध निकालने से पहले ऊहल को 10-15 मिनट गर्म पानी में नमक डालकर सेक करें।

हां अगर उसका दूध खराब आता है (जमा हुआ दूध या खून वाला दूध) तो अतिशीघ्र उसका इलाज करवाएं।

मेरे पास एक साल का पग कुत्ता है। पिछले तीन-चार घंटे में उसने चार उल्टियां की हैं। उसे सुबह मैंने पैडीगरी फीड खिलाई थी। क्या करें?

जेआर कॉडल, ज्वालामुखी

पग कुत्तों की छोटी नस्ल है, इसलिए इनमें निजर्लीकरण का खतरा रहता है। आप अतिशीघ्र अपने कुत्ते को इंजेक्शन पेरीसेट 0.5 एमएल लगवाएं।

इंजेक्शन ऐसीलोक 0.5 एमएल  लगवाएं।

साथ ही इसे ओआरएस का घोल हर 1-2 घंटे बाद पिलाएं।

अगर इस इलाज से फर्क न पड़े तो कल सुबह अपने पशु चिकित्सा अधिकारी से इसका परीक्षण करवाएं।

मेरा तीन महीने का कुत्ता मिट्टी खा रहा है क्या करें?

कर्म सिंह, हमीरपुर

आप अपने कुत्ते को पेट के कीड़ों की दवाई दें। आप उसे टेबलेट ईजीपेट एक गोली 10 किलो वजन पर दें। इसे एक हफ्ते बाद दोबारा दें।

इसे कोई भी मल्टी विटामिन मल्टी मिनरल गोली/सिरप दें। आप इसे गोली नटरिन 1/2 गोली प्रतिदिन एक महीना दें। पेट के कीड़ों की दवाई देने के एक हफ्ते बाद इसे रैबीज का टीकाकरण अवश्य करवाएं। छह महीने की उम्र पर यह इंजेक्शन इसे दोबारा लगवाएं। साथ ही इसे 6 इन 1 या मेगवेक का टीकाकरण भी अवश्य करवाएं

डा. मुकुल कायस्थ वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, उपमंडलीय पशु चिकित्सालय पद्धर(मंडी)

फोनः 94181-61948

नोट ः हेल्पलाइन में दिए गए उत्तर मात्र सलाह हैं।

Email: mukul_kaistha@yahoo.co.in


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App