फिल्म रिव्यू : मिर्जा जूलियट

By: Apr 9th, 2017 12:07 am

डायरेक्टरः राजेश राम सिंह

स्टार कास्टः पिया बाजपेयी, दर्शन कुमार, चंदन रॉय सान्याल, प्रियांशु चटर्जी

हीर रांझा, रोमियो जूलियट और लैला मजनू की कहानियों को लेकर कई फिल्में बनाई गई हैं। इसी तरह की प्रेम कहानी को नए अंदाज में डायरेक्टर राजेश राम सिंह ने पेश किया है।

जब मिर्जा मेट जूलियट

Utsavयह कहानी इलाहाबाद के धर्मराज शुक्ला प्रियांशु चटर्जी की बहन जूली शुक्ला पिया बाजपेयी और मिर्जा दर्शन कुमार की है। जूली बचपन से ही भाइयों के लाड़ प्यार में पली है। वह निडर है और आसपास के लोगों को भी ऐसा बनने की सीख देती है। जूली की शादी शहर के दबंग के बेटे राजन चंदन रॉय सान्याल से फिक्स होती है, जो उसके साथ शादी से पहले ही संबंध बनाने की कोशिश करता है। कहानी में ट्विस्ट और टर्न्स तब आते हैं जब मिर्जा और जूलियट के बीच प्यार होता है।  इस बीच कहानी इलाहाबाद से नेपाल तक भी जाती है। नॉर्थ बैल्ट में चल सकती है फिल्म फिल्म में एक्ट्रेस पिया बाजपेयी ने सहज अभिनय किया है। इससे एक खास एटीच्यूट उनके किरदार में दिखाई देता है। वहीं दर्शन कुमार और चंदन रॉय सान्याल का काम भी अच्छा है। एक्टर प्रियांशु चटर्जी को एक अलग अवतार में देखना सरप्राइज फैक्टर है। डायरेक्टर राजेश राम सिंह ने फिल्म पर पकड़ बनाकर रखी है और इसे शूट भी अच्छी लोकेशंस पर की है। फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी इसमें जान डालता है। ट्रीटमेंट और कांसेप्ट के हिसाब से फिल्म को नॉर्थ बैल्ट में ज्यादा पसंद किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App