मंडी से मार्केट तक… हर रेट डबल

By: Apr 25th, 2017 12:08 am

newsऊना —  ऊना में सब्जियों व फलों के भाव एक बार फिर आसमान छू गए हैं। गर्मियों के मौसम की शुरुआत के साथ ही ऊना में सब्जियां आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गई हैं। सब्जियों व फलों के दामों में भारी बढ़ोतरी पर अंकुश लगाने में प्रशासन नाकाम साबित हुआ है। शहर में सब्जी की दुकानों व रेहड़ी-फड़ी में मनमाने दामों वाली रेट लिस्ट से ग्राहकों को लूट की खुली छूट दे रखी है, जबकि इन रेट लिस्टों को मंडी के थोक भावों से कभी भी क्रॉस चैक तक नहीं किया गया है। सब्जी विक्रेताओं से खरीद व बिक्री के बिल चैक नहीं किए जाते हैं, वहीं सब्जी मंडी में औने-पौने दामों पर खरीदी गई सब्जी व फलों को अलग वैरायटी के नाम पर महंगी बताकर मनमाने दामों पर बेचा जा रहा है। आलू की  अत्याधिक फसल के चलते यहां  किसान दो से तीन रुपए प्रति किलोग्राम  तक आलू बेचने पर मजबूर हैं, लेकिन  यहीं आलू सब्जी की दुकानों पर आठ से 10 रुपए प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है, जबकि चार से पांच रुपए  प्रति किलोग्राम बिकने वाला  बैंगन भी इन दिनों 25 से 30 रुपए  प्रति किला पहुंच गया  है। टमाटर के दामों में  भी भारी बढ़ोतरी हुई है। आठ से 10 रुपए प्रति किलो बिकने  वाले लाल टमाटर रिटेल मार्केट में 20 से 30  रुपए प्रति किलो तक मिल रहे हैं। हरे मटर 60  से 70 रुपए प्रति किलो, शिमला मिर्च 40 रुपए प्रति किलो, फ्रांसबीन 40 रुपए प्रति किला, कद्दु 20 रुपए  प्रति किलो, खीरा 20 से 25 रूपए  प्रति किलो, भिंडी 80 रुपए प्रति  किलो, घीया 30 रुपए प्रति किलो, रिटेल भाव पर बिक रही है। इसके अलावा मूली 15 रुपए, अरबी 25 रुपए प्रति किलोग्राम के रेट पर पहुंच गया है। गर्मियों के मौसम के चलते हालांकि लहसून व अदरक के रेट नीचे गिरे हैं, लेकिन अभी भी यह मार्केट में 70 से 80 रुपए प्रति किलोग्राम में बिक रहे हैं, जबकि इनके थोक मूल्य कहीं कम हैं।

फल खरीदना तो दूर छूना भी गुनाह

केला थोक में 500 रुपए प्रति 95 पीस बिक रहा है, जबकि रिटेल मार्केट में उपभोक्ताओं को यह 70 रुपए प्रति दर्जन मिल रहा है। सेब रिटेल में 160 से लेकर 180 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, जबकि अंगूर 80 से 100 रुपए प्रति किला बिक रहा है। इसी प्रकार संतरा 40 से 50 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, जबकि अनार रिटेल में 120 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। ऐसे में फलों को छूना भी गुनाह हो गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App