मिक्‍स एंड मैच का जादू

By: Apr 16th, 2017 12:05 am

होम डेकोर में आप मिक्स एंड मैच का प्रयोग कर सकती हैं। इससे आप घर पर रखे पुराने सामान को भी नया रूप देकर डेकोरेटिव आइटम्स बनाकर सजा सकती हैं।  कमरे का आकार छोटा है तो इसे बड़ा दिखाने के लिए सॉफ्ट और लाइट कलर्स का इस्तेमाल करें। कमरे में बड़ी खिड़कियां लगवाइए। लिविंग रूम में रोशनी का होना बहुत जरूरी है। यदि इसमें सूरज की रोशनी सीधी नहीं आती, तो इस तरह के मिरर का प्रयोग किया जा सकता है, जो रोशनी को रिफ्लेक्ट कर सके। मिक्स अप पैटर्न का बहुत चलन है। ऐसे में उन डेकोरेटिव आइटम्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जो पुराने हैं या कम कीमत के हैं। इन्हें नए और कीमती सामान के साथ मिक्स अप कीजिए। जो सामान आपके पास मौजूद है, उसे ही थोड़ा क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल करें। पुरानी ट्रे, वुडन आइटम्स और दूसरी चीजों से भी घर को सजा सकते हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App