वैज्ञानिक तकनीकों को अपनाएं किसान

By: Apr 25th, 2017 12:05 am

कृषि परिचर्चा कार्यशाला में बोले उपायुक्त; कहा, दो साल के बाद मिट्टी की जरूर करवाएं जांच

हमीरपुर – कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आतमा) द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र बड़ा में एकदिवसीय कृषि वैज्ञानिक परिचर्चा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता उपायुक्त मदन चौहान ने की। उन्होंने जिला के समस्त विकास खंडों से आए कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला हमीरपुर में किसानों को 76 हजार मृदा कार्ड आबंटित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि ये मृदा कार्ड किसानों को उनकी जमीन में होने वाले तत्त्वों की कमियों तथा उसके अनुसार उनकी भरपाई कर कृषि उत्पादन को बढ़ाने  में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने कृषकों से आह्वान किया कि वे प्रत्येक दो वर्ष के अंतराल पर अपने खेतों की मिट्टी की जांच अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में किसानों-बागबानों को कृषि तथा बागबानी से संबंधित आधुनिक वैज्ञानिक तकनीकों को अपनाना चाहिए, ताकि वे कम लागत में अधिक उत्पादन कर अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ बना सकें। उपायुक्त ने कहा कि बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ-साथ कृषि व बागबानी की ओर भी विशेष ध्यान  देने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि  जिला में 21 अप्रैल से 22 मई तक प्रशासन द्वारा भांग उखाड़ो अभियान व दो से पांच मई तक विशेष सफाई अभियान शुरू किया जा रहा है। उन्होंने सभी लोगों से इन अभियानों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि  जिला में पहले लिंगानुपात 887 था, जो अब बढ़कर  एक हजार लड़कों पर 950 लड़कियां हो गया है। इस अवसर पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर (आतमा) डा. पीसी परमार ने उपायुक्त का स्वागत किया तथा कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उपनिदेशक कृषि डा. केएल रत्न ने कृषि औजारों पर दिए जा रहे उपदान, सब्जियों को लगने वाले रोगों तथा उनकी रोकथाम, उपनिदेशक पशु पालन विभाग डा. वीएन शर्मा, उपनिदेशक उद्यान डा. आरएल धीमान ने अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं से उपस्थित किसानों, बागबानों तथा पशु पालकों को अवगत करवाया। केवीके बड़ा  के प्रभारी डा. संजीव उपाध् याय ने भी केंद्र में संचालित की जा रही गतिविधियों तथा डा. अंजना ठाकुर एसएमएस व डा. धनवीर ने भी कीट-पंतगों से फसलों की रोकथाम तथा अन्न उत्पादन में बढ़ोतरी हेतु नवीनतम तकनीकों की किसानों को जानकारी दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App